ETV Bharat / state

Honor ceremony at UP Sainik School : मुख्यमंत्री ने मेधावियों को किया सम्मानित, छात्र-छात्राओं ने कही यह बात - honoring the meritorious

लखनऊ के सरोजिनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 149 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित (Honor ceremony at UP Sainik School) किया. इस दौरान सीएम ने मेधावियों को पढ़ाई के टिप्स के साथ उन्हें टैबलेट, एक लाख के चेक तथा एग्जाम वारियर्स नामक पुस्तक प्रदान की.

c
c
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:51 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजिनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 149 मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें टैबलेट, एक लाख के चेक तथा एग्जाम वारियर्स नामक पुस्तक दी गई. कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए कई उपाय बताए गए. वहीं सम्मानित की गई छात्र-छात्राएं काफी प्रफुल्लित नजर आईं. उन्होंने बताया कि इस तरह का सम्मान पाकर हम लोगों के मन में और अच्छा करने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी जो सहायता धनराशि मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है. उसे हम लोग अपने कॅरियर में और अच्छे से अच्छा करने में सक्षम होंगे. साथ ही जो टैबलेट हम लोगों को मिला है. उसे आगे की पढ़ाई करने में हम लोगों काफी आसानी होगी. आजकल ऑनलाइन क्लासेस का जमाना है साथ ही साथ इंटरनेट के माध्यम से हम लोगों के मन में जो भी सवाल होंगे उन्हें इस टेबलेट से क्लियर करने में काफी आसानी होगी.


मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया. विभिन्न माध्यमिक बोर्डों के होनहार विद्यार्थियों को ₹1 लाख की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और प्रधानमंत्री मोदी लिखित पुस्तक 'एक्जाम वॉरियर' देकर सम्मानित किया गया. मेधावियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन 1698 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. इनमें से 825 बालक और 873 बालिकाएं हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं के हालिया परिणाम बालिकाओं की रचनात्मकता को दर्शाते हैं. राज्य सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. स्नातक तक कि शिक्षा निःशुल्क है तो बालिका के जन्म से आत्मनिर्भर होने तक के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमङ्गला योजना के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम.
कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम.

कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के ऐतिहासिकता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश का पहला सैनिक स्कूल है. इसकी स्थापना के बाद देश में सैनिक स्कूलों की शृंखला बननी शुरू हुई. अगले वर्ष तक उत्तर प्रदेश में 5 सैनिक स्कूल हो जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा विद्यार्थियों से उनके मॉडलों में बारे में जानकारी ली.

स्कूल की गतिविधियों की होगी सीधी निगरानी : मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रणालीगत शिक्षा के क्षेत्र में शृंखला में आज एक नए आयाम का शुभारम्भ करते हुये विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया. विद्या समीक्षा केंद्र मध्याह्न भोजन प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित किया गया है. यह 60 सीटर कॉल सेंटर है, जिसमें 18 स्क्रीन लगाई गई हैं. जिसके माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए डैशबोर्ड प्रदर्शित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत मध्याह्न भोजन मॉड्यूल, कायाकल्प मॉड्यूल, प्रेरणा गुणवत्ता मॉड्यूल, निरीक्षण मॉड्यूल, निपुण असेसमेंट टेस्ट मॉड्यूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मॉड्यूल तथा ऐक्टिविटी मॉड्यूल संचालित हैं. प्रत्येक त्रैमास सभी छात्रों का सरल एप के माध्यम से निपुण असेसमेंट टेस्ट आयोजित किया जाएगा. निपुण असेसमेंट टेस्ट से प्राप्त डाटा का एनेलिसिस कर सभी छात्रों एवं अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड प्रेषित किया जाएगा. डायट प्रशिक्षु एवं मेंटर द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर सैम्पल व स्पॉट असेसमेंट से प्राप्त डेटा का अध्ययन किया जाएगा. विद्या समीक्षा केंद्र में छात्र चैटबॉट एवं शिक्षक चैटबॉट के डाटा का भी विश्लेषण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Hindenburg Research company : क्या है हिंडनबर्ग, जिसकी रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप पर उठाए हैं सवाल

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजिनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 149 मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें टैबलेट, एक लाख के चेक तथा एग्जाम वारियर्स नामक पुस्तक दी गई. कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए कई उपाय बताए गए. वहीं सम्मानित की गई छात्र-छात्राएं काफी प्रफुल्लित नजर आईं. उन्होंने बताया कि इस तरह का सम्मान पाकर हम लोगों के मन में और अच्छा करने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी जो सहायता धनराशि मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है. उसे हम लोग अपने कॅरियर में और अच्छे से अच्छा करने में सक्षम होंगे. साथ ही जो टैबलेट हम लोगों को मिला है. उसे आगे की पढ़ाई करने में हम लोगों काफी आसानी होगी. आजकल ऑनलाइन क्लासेस का जमाना है साथ ही साथ इंटरनेट के माध्यम से हम लोगों के मन में जो भी सवाल होंगे उन्हें इस टेबलेट से क्लियर करने में काफी आसानी होगी.


मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया. विभिन्न माध्यमिक बोर्डों के होनहार विद्यार्थियों को ₹1 लाख की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और प्रधानमंत्री मोदी लिखित पुस्तक 'एक्जाम वॉरियर' देकर सम्मानित किया गया. मेधावियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिन 1698 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. इनमें से 825 बालक और 873 बालिकाएं हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं के हालिया परिणाम बालिकाओं की रचनात्मकता को दर्शाते हैं. राज्य सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. स्नातक तक कि शिक्षा निःशुल्क है तो बालिका के जन्म से आत्मनिर्भर होने तक के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमङ्गला योजना के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम.
कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम.

कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के ऐतिहासिकता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश का पहला सैनिक स्कूल है. इसकी स्थापना के बाद देश में सैनिक स्कूलों की शृंखला बननी शुरू हुई. अगले वर्ष तक उत्तर प्रदेश में 5 सैनिक स्कूल हो जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा विद्यार्थियों से उनके मॉडलों में बारे में जानकारी ली.

स्कूल की गतिविधियों की होगी सीधी निगरानी : मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रणालीगत शिक्षा के क्षेत्र में शृंखला में आज एक नए आयाम का शुभारम्भ करते हुये विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया. विद्या समीक्षा केंद्र मध्याह्न भोजन प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित किया गया है. यह 60 सीटर कॉल सेंटर है, जिसमें 18 स्क्रीन लगाई गई हैं. जिसके माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए डैशबोर्ड प्रदर्शित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत मध्याह्न भोजन मॉड्यूल, कायाकल्प मॉड्यूल, प्रेरणा गुणवत्ता मॉड्यूल, निरीक्षण मॉड्यूल, निपुण असेसमेंट टेस्ट मॉड्यूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मॉड्यूल तथा ऐक्टिविटी मॉड्यूल संचालित हैं. प्रत्येक त्रैमास सभी छात्रों का सरल एप के माध्यम से निपुण असेसमेंट टेस्ट आयोजित किया जाएगा. निपुण असेसमेंट टेस्ट से प्राप्त डाटा का एनेलिसिस कर सभी छात्रों एवं अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड प्रेषित किया जाएगा. डायट प्रशिक्षु एवं मेंटर द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर सैम्पल व स्पॉट असेसमेंट से प्राप्त डेटा का अध्ययन किया जाएगा. विद्या समीक्षा केंद्र में छात्र चैटबॉट एवं शिक्षक चैटबॉट के डाटा का भी विश्लेषण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Hindenburg Research company : क्या है हिंडनबर्ग, जिसकी रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप पर उठाए हैं सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.