लखनऊ : निषाद पार्टी का 17 दिसंबर को किसान रैली आयोजित होगी. इस बात की जानकारी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने दी. यह रैली कुछ समय पहले होने वाली थी, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यक्रम को देखते हुए पहले इसे स्थगित कर दिया गया था. 17 तारीख को रमा बाई अंबेडकर मैदान में यह रैली आयोजीत होगी. संजय निषाद ने कहा कि मछुआरा समाज ने देश को आजादी दिलाने में मुगलों के खिलाफ हमेशा ही मुख्य भूमिका निभाई है.
संजय निषाद ने कहा कि पहली प्राथमिकता है कि सरकार का शिक्षा पर गौर होना चाहिए. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्राथमिकता होगी. इस रैली को लेकर संजय निषाद ने कहा कि आगामी इस रैली में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ेः बोले संजय निषाद, अबकी बार गांव में नहीं घुस पाएंगे हाथी और साइकिल
संजय निषाद ने बताया कि भोजन से भरी थाली निषाद पार्टी को सिंबल में मिला है. उन्होंने कहा कि हमारे जो सामाजिक मुद्दे थे उस पर ज्यादातर बीजेपी ने सुनवाई की है.
गौरतलब है कि निषाद पार्टी, भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी दल है. जिसकी घोषणा करीब 3 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने की थी. निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश में 70 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. पार्टी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में निषादों की तादाद 70 सीटों पर निर्णायक है, इसलिए उनको इसी हिसाब से भागीदारी चाहिए. अमित शाह के साथ निषाद पार्टी की होने वाली रैली में इस मुद्दे पर अहम फैसला होने की उम्मीद की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप