ETV Bharat / state

लखनऊ: विपक्षियों पर अमित शाह का जोरदार हमला, कहा- जितना चाहें करें विरोध, वापस नहीं होगा CAA

राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग जितना भी विरोध कर लें, लेकिन सीएए वापस नहीं होगा.

etv bharat
जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह.
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:40 AM IST

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में सीएए जनजागरण को लेकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएए को लेकर जनजागरण अभी कर रहे हैं. इस अभियान के तहत हमें जनता के बीच जाना पड़ रहा है. देश को तोड़ने वालों की सच्चाई बताने के लिए हम जनजागरण अभियान चला रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह.

उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ कांग्रेस, ममता, अखिलेश सब कौं-कौं कर रहे हैं. इसके खिलाफ प्रचार किया जा रहा है कि देश में अल्पसंख्यक की नागरिकता चली जाएगी. उन्होंने कहा कि ममता दीदी, राहुल बाबा मंच ढूंढ लो हमारे स्वतंत्र देव चर्चा करने के लिए तैयार हैं. इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. भारत के विभाजन के बाद बहुत से लोगों पर अत्याचार हुआ है. हमनें उनके दर्द को सुना है, उसी दर्द को दूर करने के लिए सीएए लाया गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्वी पाकिस्तानी शरणार्थी अमित शाह का जताएंगे आभार, नागरिकता मिलने की जगी उम्मीद

सीएए नहीं होगा वापस
गृह मंत्री ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तब 30 फीसदी हिन्दू, सिख, बौद्ध और जैन प्रभावित हुए. सिर्फ अल्पसंख्यक लोग तीन फीसदी बचे हैं. ये अल्पसंख्यक लोग कहां गए. विपक्षी आंख के अंधे और कान के बहरे लोगों को यह दिखाई नहीं दिया, जो लोग मानवाधिकार की बात करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब करोड़ों लोग मार दिए गए, भगा दिए गए तब वे लोग कहां थे. उन्होंने कहा कि सीएए किसी कीमत पर वापस नहीं होगा.

दी जाएगी नागरिकता
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग बाहर से शरणार्थी आए हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने काम किया है. गांधी जी ने 1947 में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू, सिख भारत आ सकते हैं. उन्हें नागरीकता देना, नौकरी देना हमारा कर्तव्य होना चाहिए. जवाहरलाल नेहरु ने भी कहा था, लेकिन वोट बैंक के लिए किया नहीं था.

ये भी पढ़ें- डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस

विपक्ष पर जमकर जुबानी वार
उन्होंने कहा कि अखिलेश आप ज्यादा न बोलो तो ज्यादा अच्छा है. बोलना नहीं आता, बिना लिखे हुए मंच पर बोलना नहीं आता. देश विरोधी काम यूपी की जनता स्वीकार नहीं करेगी. ममता बनर्जी बताओ कि क्या दिक्कत है नागरिकता देने में, पहले तो यही मांग करती थीं. हम इससे पीछे नहीं हटेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि हम भारत से आतंकवाद समाप्त करने जा रहे हैं. तीन तलाक कानून का भी देश विरोधी लोग विरोध कर रहे हैं. आतंकवादी देश में हमला करे तो उनको जवाब देना चाहिए, सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए.

तीन महीने में शुरू होगा गगनचुंबी राम मंदिर का निर्माण
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भगवान राम का मंदिर तोड़ दिया गया था. लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है. कोर्ट में मामला लटकाने का प्रयास किया. तीन महीने में आसमान को छूने वाला प्रभु राम का मंदिर बनना शुरू होगा. जब गगनचुंबी मंदिर बनेगा तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा. कांग्रेस और सपा विरोध की बात करते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि दो साल पहले जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे. साथ ही कहा कि जिन लोगों ने भारत माता के टुकड़े करने की बात की, उनको जेल भेजने का काम हमने किया है, जो अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी को अच्छा नहीं लगा.

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में सीएए जनजागरण को लेकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएए को लेकर जनजागरण अभी कर रहे हैं. इस अभियान के तहत हमें जनता के बीच जाना पड़ रहा है. देश को तोड़ने वालों की सच्चाई बताने के लिए हम जनजागरण अभियान चला रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह.

उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ कांग्रेस, ममता, अखिलेश सब कौं-कौं कर रहे हैं. इसके खिलाफ प्रचार किया जा रहा है कि देश में अल्पसंख्यक की नागरिकता चली जाएगी. उन्होंने कहा कि ममता दीदी, राहुल बाबा मंच ढूंढ लो हमारे स्वतंत्र देव चर्चा करने के लिए तैयार हैं. इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. भारत के विभाजन के बाद बहुत से लोगों पर अत्याचार हुआ है. हमनें उनके दर्द को सुना है, उसी दर्द को दूर करने के लिए सीएए लाया गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्वी पाकिस्तानी शरणार्थी अमित शाह का जताएंगे आभार, नागरिकता मिलने की जगी उम्मीद

सीएए नहीं होगा वापस
गृह मंत्री ने कहा कि जब देश का विभाजन हुआ तब 30 फीसदी हिन्दू, सिख, बौद्ध और जैन प्रभावित हुए. सिर्फ अल्पसंख्यक लोग तीन फीसदी बचे हैं. ये अल्पसंख्यक लोग कहां गए. विपक्षी आंख के अंधे और कान के बहरे लोगों को यह दिखाई नहीं दिया, जो लोग मानवाधिकार की बात करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब करोड़ों लोग मार दिए गए, भगा दिए गए तब वे लोग कहां थे. उन्होंने कहा कि सीएए किसी कीमत पर वापस नहीं होगा.

दी जाएगी नागरिकता
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग बाहर से शरणार्थी आए हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने काम किया है. गांधी जी ने 1947 में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू, सिख भारत आ सकते हैं. उन्हें नागरीकता देना, नौकरी देना हमारा कर्तव्य होना चाहिए. जवाहरलाल नेहरु ने भी कहा था, लेकिन वोट बैंक के लिए किया नहीं था.

ये भी पढ़ें- डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस

विपक्ष पर जमकर जुबानी वार
उन्होंने कहा कि अखिलेश आप ज्यादा न बोलो तो ज्यादा अच्छा है. बोलना नहीं आता, बिना लिखे हुए मंच पर बोलना नहीं आता. देश विरोधी काम यूपी की जनता स्वीकार नहीं करेगी. ममता बनर्जी बताओ कि क्या दिक्कत है नागरिकता देने में, पहले तो यही मांग करती थीं. हम इससे पीछे नहीं हटेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि हम भारत से आतंकवाद समाप्त करने जा रहे हैं. तीन तलाक कानून का भी देश विरोधी लोग विरोध कर रहे हैं. आतंकवादी देश में हमला करे तो उनको जवाब देना चाहिए, सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए.

तीन महीने में शुरू होगा गगनचुंबी राम मंदिर का निर्माण
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भगवान राम का मंदिर तोड़ दिया गया था. लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है. कोर्ट में मामला लटकाने का प्रयास किया. तीन महीने में आसमान को छूने वाला प्रभु राम का मंदिर बनना शुरू होगा. जब गगनचुंबी मंदिर बनेगा तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा. कांग्रेस और सपा विरोध की बात करते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि दो साल पहले जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे. साथ ही कहा कि जिन लोगों ने भारत माता के टुकड़े करने की बात की, उनको जेल भेजने का काम हमने किया है, जो अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी को अच्छा नहीं लगा.

Intro:लखनऊ। युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि caa को लेकर जनजागरण अभी कर रहे हैं। हमने यह अभियान जनता के बीच जाना पड़ रहा है, देश को तोड़ने वालों की सच्चाई बताने के लिए यह हम जनजागरण अभियान चला रहे हैं, सरदार जी के साथ बोलिये,
Caa के खिलाफ कांग्रेस ममता अखिलेश सब कौं कौं कर रहे हैं, इसके खिलाफ प्रचार किया जा रहा है देश मुसलमान अल्पसंख्यक की नागरिकता चली जायेगी, ममता दीदी राहुल बाबा, मंच ढूंढ लो हमारा स्वतंत्रदेव चर्चा करने के लिए तैयार हैं,
इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, देश मे दंगा कराया जा रहा, सपा कांग्रेस हिंसा करा रहे हैं, caa से नागरिकता दी जाएगी भारत के विभाजन के बाद बहुत से लोगों पर अत्याचार हुआ है हमने उनके दर्द को सुना है, उनके दर्द को दूर करने के caa लाया गया है,
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा जो लोग अफगानिस्तान पाकिस्तान से भारत आये तो कांग्रेस के पाप के कारण भारत माँ के दो टुकड़े हो गए थे राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, लाखो लोग मारे गए अत्याचार हुआ, जब विभाजन हुआ 30 फीसद हिन्दू सिख बौद्ध जैन प्रभावित हुए,
सिर्फ तीन फीसद बचे हैं ये अल्पसंख्यक लोग, कहाँ गए व्व मेरे भाई हिन्दू सिख उन्हें मार दिया गया। ये विपक्षी आंख के अंधे और कान के बहरे लोगों को यह दिखाई नहीं दिया, जो लोग मानवाधिकार की बात करते हैं मैं उनसे पूछना चाहता थे कि जो करोड़ो लोग मर दिए गए भगा दिए गए तब कहाँ गए वह लोग,,
आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने caa से नागरिकता देने के लिए, 70 साल से पीड़ित लोगों को जीवन का नया अध्याय शुरू करने के लिए caa लागू किया है। जो मेरे भाई बाहर से आये हैं उन्हें नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने की नहीं।

मैं कहना चाहता हूं कि लखनऊ से caa किसी कीमत पर वापस नहीं होगा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग बाहर से शरणार्थि आये हैं उन्हें नागरिकता देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने काम किया गया। गांधी जी ने 1947 में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू सिख भारत आ सकते हैं उन्हें नागरीकता देना नौकरी देना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। जवाहरलाल नेहरु ने भी कहा था लेकिन किया नहीं था, वोट बैंक के लिए।
भारत भूमि के लिए उनके शरणार्थियों के लिए खुली है, कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की लालच में झूठ बोल रही है,

Body:अमित शाह ने कहा अखिलेश आप ज्यादा न बोलो तो ज्यादा अच्छा है, बोलना नहीं आता, बिना लिखे हुए मंच पर बोलना नहीं आता, देश विरोधी काम यूपी की जनता स्वीकार नहीं करेगी,
ममता बनर्जी बताओ कि क्या दिक्कत है कि नागरिकता देने में, पहले तो यही मांग करती थीं।
हमारा तो जन्म विरोध में हुआ है जब हम विपक्ष में थे तब भी यही कहा अब सरकार में हैं तो हमने काम किया है, हम इससे पीछे नहीं हटेंगे, धारा 370 को हमने हटाने का काम किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत से आतंकवाद समाप्त करने जा रहे हैं हम, तीन तलाक का भी ये देश विरोधी लोग विरोध कर रहे हैं, अरे अखिलेश यादव विरोध करना है करते रहिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के मोदी जी ने तीन तलाक समाप्त कर दिया है,
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी देश मे हमला कर तो उनके जवाब देना चाहिए, सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए, राहुल बाबा आतंकवादियों को अपनी पार्टी में सदस्यता दिला दो फिर अगर सबूत चाहिए तो

Conclusion:गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भगवान राम का मंदिर तोड़ दिया गया था, लाखो लोगो ने क़ुरबानी दी है, कोर्ट में मामला लटकाने का प्रयास किया, तीन महीने में आसमान को छूने वाला प्रभु राम का मंदिर बनना शुरू होगा* *आज जब गगनचुंबी मंदिर बनेगा तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा, ये कांग्रेस सपा विरोध की बात करते हैं,।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2 साल पहले jnu में देश विरोधी नारे लगे , जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगे उनको जेल भेजने का काम हमने किया है,अखिलेश यादव , मायावती , राहुल को यह भी अच्छा नही लगा
राहुल बाबा और इमरान खान की भाषा एक है,
गृह मंत्री अमित शाह ने caa के समर्थन में जनसभा में आये लोगों से मिस्ड कॉल कराई।


फीड लाइव थी,
धीरज त्रिपाठी 9453099555
Last Updated : Jan 22, 2020, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.