लखनऊ: कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद राजधानी में बेड का एक बड़ा संकट पैदा हो गया था. ऐसे में सरकार ने इस पूरे मामले पर ध्यान देते हुए एक अहम फैसला लिया, जिसमें एसिंप्टोमेटिक मरीजों को घर में ही इलाज मिल सके. इसके लिए तमाम नियम और कायदे बनाए गए हैं. इसका पालन करते हुए ही मरीज को घर में ही होम आइसोलेशन की सुविधा मिल सके. कोरोना मरीजों को अब होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाने लगी.
इसके बाद राजधानी लखनऊ में अब तक 120 लोगों को आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बीते करीब 5 दिनों से लखनऊ में रोजाना करीब 200 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद खुद सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के हालातों पर संज्ञान लिया था. इसके साथ ही एक बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश में होम आइसोलेशन को लेकर दिया था. बेड का संकट सामने न आए और लोगों को बेहतर इलाज मिल सके.
120 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति
इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए यह फैसला लिया गया था. इसमें गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कराने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में शासन से आदेश मिलने के बाद राजधानी लखनऊ में होम आइसोलेशन की अनुमति देने का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में कोरोना संदिग्ध और संक्रमित होम आइसोलेशन की डिमांड कर रहे हैं. सीएमओ ऑफिस की और से भी गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालन करवाने का जिम्मा उठाया है. इसी कड़ी में अब तक राजधानी लखनऊ में 120 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है.
होम आइसोलेशन पर यह होगा जरूरी
लखनऊ में होम आइसोलेशन की सुविधा कोरोना संदिग्ध मरीजों को दी जाने लगी है. मगर आइसोलेशन के लिए कुछ शर्तें और गाइडलाइंस हैं, जिनका पालन करना मरीजों के लिए अनिवार्य होगा. इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रवि पांडे ने बताया कि होम आइसोलेशन में मरीज के लिए घर में अलग कमरा और बाथरूम जरूरी है. इसके साथ ही एक तीमारदार भी होना चाहिए. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए एक किट भी दी जाएगी, जिसे आशा बहू के माध्यम से घर तक पहुंचाया जाएगा. इसमें मास्क, सैनिटाइजर और इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा होगी. सांस लेने में तकलीफ या बुखार से दिक्कत पर करीबी अस्पताल को सूचना भी देनी होगी.