लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का भी आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कार्यालय में बैठक बुलाई, जिसमें विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
डीएम ने कहा कि राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं. इसकी रोकथाम के लिए 22 अगस्त से 29 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में बनाई गई 180 टीमें सभी क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराएंगी. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों और क्वारंटाइन लोगों की भी कड़ी निगरानी की जाएगी.
डीएम ने कहा कि जो होम आइसोलेशन और होम क्वारंटाइन में हैं, उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना है. अगर यह लोग बाहर निकलेंगे, तो संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई भी होम आइसोलेटेड व्यक्ति घर के बाहर घूमता हुआ पाया जाता है, तो इसकी सूचना कमांड कंट्रोल सेंटर को दी जाए और इनको तत्काल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए.
बैठक में अभिषेक प्रकाश ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को उनके घर पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत होम आइसोलेटेड मरीजों तक दवा पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएचसी और पीएचसी होम आइसोलेटेड मरीजों की लगातार देखरेख कर रही है. साथ ही अभियान में सर्विलांस टीमों के माध्यम से अत्यधिक लक्षण वाले मरीजों को भी चिन्हित करने का काम किया जाएगा.