लखनऊ: यूपी में बैंकों की सुरक्षा(Bank security in UP) को लेकर गृह विभाग ने पुलिस व बैंक अधिकारियो के साथ बैठक की है. बैठक में प्रमुख सचिव गृह ने बैंक की सभी ब्रांचो व एटीएम शाखाओं में सीसीटीवी की पुख्ता व्यवस्था करने व बैंक शाखाओं व थानों के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर निर्देश दिये हैं.
प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को गोमती नगर स्थित भारतीय रिजर्व बैंक में बैंको की सुरक्षा के सम्बन्ध में गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की 29वीं बैठक हुई. बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के लिये सर्विलांस सिस्टम व डाटा स्टोरेज को अधिक प्रभावी बनाए जाने की आवश्यकता है. सभी ब्रांचो, करेंसी चेस्ट व एटीएम शाखाओं में सीसीटीवी की पुख्ता व्यवस्था(CCTV system in ATM branches) अनिवार्य रूप से की जाए. बैंकों में लगाए सुरक्षा के उपकरणों एलार्म, सायरन आदि की नियमित रूप से जांच की जानी चाहिए.
बैंक व करेन्सी चेस्ट में आग से सुरक्षा के लिए समुचित प्रबन्ध किये जाने के सम्बन्ध में फायर ऑडिट में निर्धारित मानकों को पूरा करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. सभी बैंकों में आग से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध किये जाने तथा उसका अनिवार्य रूप से फायर ऑडिट कराया जाने के निर्देश दिये गये हैं. समय-समय पर बैंक व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी भी की जायेगी. जाली मुद्रा(fake currency) के प्रचलन पर सख्ती से रोकथाम के लिये सम्बन्धित को निर्देश दिये गए.
यह भी पढे़ं:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं
बैंकों की करैंसी चेस्ट में उपयोग की जाने वाली नगदी के सुरक्षित आवागमन विशेषकर उसे दूसरे राज्यों में लाने ले जाने से जुड़े सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. करैंसी-चेस्ट व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया. बैंक शाखाओं व स्थानीय थानों के बीच प्रभावी समन्वय को सुदृढ़ किये जाने पर भी विशेष बल दिया गया.
यह भी पढे़ं:लखनऊ में 40 बसों के परमिट पर लगी मुहर