ETV Bharat / state

Uttar Pradesh Transport Corporation 2065 होली स्पेशल बसें चलाएगा - यूपी की खबर

त्योहारों के मौके पर परिवहन विभाग ( Uttar Pradesh Transport Corporation) यात्रियों की सहूलियत के अतिरिक्त बसों का संचालन करता है. इसी क्रम में होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 2065 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है. इस बाबत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

c
c
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 4:10 PM IST

लखनऊ : होली पर्व पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली स्पेशल अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष होली पर्व पर 2065 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. जिससे होली पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके.


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम ने अपने सभी 20 क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 और सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त व्यवस्था से अन्य जगहों पर भी यात्रियों को आने जाने में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम ऐसे मार्गों पर बसों की समुचित व्यवस्था रखेगा.


बता दें, पिछले साल भी होली पर्व पर परिवहन निगम ने प्रदेश भर में तीन हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसों का संचालन किया था. इससे यात्रियों को अपने घर पहुंचने में काफी सहूलियत मिली थी. सरकार की मंशा है कि होली के अवसर पर अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में परिवहन संबंधी किसी समस्या से न जूझना पड़े. इसके पहले रेलवे ने कई अतिरिक्त गाड़ियां चलाने के साथ ही ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.