लखनऊ: घोसी चुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित है. घोसी उपचुनाव में जीत के सबसे महत्वपूर्ण किरदार रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को लेकर सपा के कार्यकर्ता ने पार्टी मुख्यालय के सामने शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक होर्डिंग लगाई है. इस होर्डिंग में सपा कार्यकर्ता ने लिखा है कि 'टाइगर अभी जिंदा है.
उपचुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता इतने उत्साहित है की जीत का पूरा श्रेय शिवपाल सिंह यादव को दे रहे हैं और उन्होंने अपने विचार कुछ इस प्रकार से व्यक्त किए हैं. होर्डिंग में लिखा गया है कि 'भतीजे को हराने से पहले चाचा को हराना होगा , और यह मुमकिन नहीं नमुमकिन है. "टाइगर अभी ज़िंदा है".
सपा कार्यकर्ता अब्दुल अजीम ने घोसी उपचुनाव में मिली जीत के बाद यह होर्डिंग लगवाई है. उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मऊ जिले की घोषित विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत को लेकर काफी उत्साहित है और यह बड़ा संदेश देने की कोशिश की है की जनता समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले के साथ है. अखिलेश यादव ने भी पार्टी के इस जीत को इंडिया गठबंधन और पीडीए फार्मूले की जीत बताया है.
खास बात यह भी है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव लगातार मऊ जिले की घोसी विधानसभा क्षेत्र में कैंप कर रहे थे. मंडल और बूथ स्तर तक जाकर उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद किया. लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की. उन्होंने जमीनी स्तर पर अपनी पूरी रणनीति तैयार की और इसका फायदा समाजवादी पार्टी को चुनाव जीतने में हुआ.
समाजवादी पार्टी से जुड़े एक नेता का कहना है कि शिवपाल सिंह यादव जमीनी नेता है और वह जमीन पर संघर्ष करके चुनावी मोर्चा संभालते रहे हैं. उन्होंने अपनी संगठनात्मक क्षमता का भी लोहा मनवाया है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें और कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं जिसका फायदा समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में होगा.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, 'भाजपा राज में लखनऊ सहित पूरा प्रदेश तबाह और बर्बाद हुआ', G20 को लेकर कही यह बात