लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारी को आगे बढ़ाने पार्टी विधायकों के साथ चुनावी रणनीति बनाने को लेकर सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. सपा मुख्यालय के ठीक बाहर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की फोटो के साथ एक होर्डिंग लगाई गई है, जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस होर्डिंग की चर्चा भी हो रही है. सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर होर्डिंग लगाई है.
सपा कार्यालय के ठीक बाहर इस वोटिंग में अखिलेश यादव की फोटो के साथ भगवान श्री राम की फोटो वाली होर्डिंग लगाई गई है. इसमें लिखा गया है... आ रहे हैं हमारे आराध्य प्रभु श्री राम, इस होर्डिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा आयोजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी जोरशोर से चल रही है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अखिलेश यादव के जाने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि अगर आमंत्रित किया जाएगा तो जाएंगे, नहीं भी बुलाया जाएगा तो कार्यक्रम के बाद भगवान राम के दर्शन के लिए जाएंगे. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी भगवान राम के दर्शन करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राम सबके हैं. अब सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से लगी होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है.
भगवान हमको अयोध्या नहीं बुला रहे ये बात कहना, मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती : अखिलेश यादव