ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में लिखा गया इतिहासः अमित शाह

भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंची गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 35 साल से किसी पार्टी को लगतार दो बाद बहुमत नहीं मिला है.

अमित शाह.
अमित शाह.
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:18 PM IST

लखनऊः लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतिहास लिखा गया है. 35 साल से किसी पार्टी को लगातार दो बाद बहुमत नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश में लगातार दो बार मुख्यमंत्री कोई नहीं बन सका. योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया है. पार्टी ने कहा था कि हम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. यहां राजनीतिक अस्थिरता थी. राजनीतिक विचारधारा खत्म हुई. यहां जातिवादी और परिवारवादी पार्टी बढ़ती गईं. जब हमने 2014 में तय किया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे तो चेतना जागृत हुई थी. तब आम कार्यकर्ता बोलने लगा था कि हम 65 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लेकिन जनता ने भोले शंकर की तरह कृपा करके 73 सीट दीं.

अमित शाह ने कहा कि 2017 तक प्रधानमंत्री की योजनाएं उत्तर प्रदेश में जमीन पर नहीं पहुंची थीं. 2017 के चुनाव में भाजपा का कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के एक-एक घर में गया था. परिणाम आया कि 2017 में भाजपा को 300 पार का जनादेश मिला और योगी जी मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि तब ढेर सारी चुनौतियां थीं. पूरे प्रशासन का राजनीतिककरण हो गया था.

इसे भी पढ़ें-विधायक दल की बैठक के बाद बोले योगी- पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला

अमित शाह ने कहा कि लोगों को विचार करना होगा कि 2017 से 2022 के बीच क्या हुआ था. प्रशासन नियमों से चला. राजनीतिक का अपराधीकरण रुका. मुकदमे दर्ज किए गए, छेड़छाड़ रुकी. यह विश्वास जागा और बदलाव की राजनीति शुरू हुई.

लखनऊः लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतिहास लिखा गया है. 35 साल से किसी पार्टी को लगातार दो बाद बहुमत नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश में लगातार दो बार मुख्यमंत्री कोई नहीं बन सका. योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया है. पार्टी ने कहा था कि हम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. यहां राजनीतिक अस्थिरता थी. राजनीतिक विचारधारा खत्म हुई. यहां जातिवादी और परिवारवादी पार्टी बढ़ती गईं. जब हमने 2014 में तय किया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे तो चेतना जागृत हुई थी. तब आम कार्यकर्ता बोलने लगा था कि हम 65 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. लेकिन जनता ने भोले शंकर की तरह कृपा करके 73 सीट दीं.

अमित शाह ने कहा कि 2017 तक प्रधानमंत्री की योजनाएं उत्तर प्रदेश में जमीन पर नहीं पहुंची थीं. 2017 के चुनाव में भाजपा का कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के एक-एक घर में गया था. परिणाम आया कि 2017 में भाजपा को 300 पार का जनादेश मिला और योगी जी मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि तब ढेर सारी चुनौतियां थीं. पूरे प्रशासन का राजनीतिककरण हो गया था.

इसे भी पढ़ें-विधायक दल की बैठक के बाद बोले योगी- पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुमत मिला

अमित शाह ने कहा कि लोगों को विचार करना होगा कि 2017 से 2022 के बीच क्या हुआ था. प्रशासन नियमों से चला. राजनीतिक का अपराधीकरण रुका. मुकदमे दर्ज किए गए, छेड़छाड़ रुकी. यह विश्वास जागा और बदलाव की राजनीति शुरू हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.