लखनऊ : स्वार विधानसभा सीट से विधायक रहे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता समाप्त होने के बाद उप चुनाव हो रहा है. स्वार सीट पर जहां बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) ने शफीक अहमद को मैदान पर उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए अनुराधा चौहान पर दांव खेला है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में दोनों दलों में कड़ी टक्कर हो रही है.
कभी स्वार विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ हुआ करती थी. इस विधानसभा सीट से रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना के पिता बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना 4 बार विधायक बने, जिसके बाद इस सीट पर नवाब खानदान का कब्जा हो गया, जो कांग्रेस से लड़ा करते थे. तब से ही बीजेपी इस सीट पर एक जीत के लिए पसीना बहा रही है और कभी खुद तो कभी सहयोगी दलों के सहारे जीत तलाशने में जुटी हुई है. हालांकि समाजवादी पार्टी का जरूर वक्त आया और स्वार विधानसभा सीट पर आजम खान के परिवार का दबदबा दिखने लगा. आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने वर्ष 2017 और 2022 में यहां से जीत हासिल की थी.
स्वार सीट को जीतने की जिम्मेदारी बीजेपी ने अपने स्थानीय पदाधिकारियों पर छोड़ दी है, जबकि रामपुर उप चुनाव में आजम खान के किले को भेदने के लिए पार्टी ने एड़ी चोटी का बल लगाया था. सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की थीं, लेकिन स्वार सीट में प्रचार में कमी देखने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि स्वार सीट अपना दल (एस) के कोटे में है, ऐसे में बीजेपी पदाधिकारी महज अपना दल (एस) के सहयोग में प्रचार कर रहे हैं. प्रचार की प्रमुख भूमिका अपना दल (एस) सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ही निभा रही हैं, वहीं समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव भी स्वार उपचुनाव से दूर हैं. स्वार को जिताने की जिम्मेदारी आजम खान और उनके कार्यकर्ता संभाल रहें हैं.
अपना दल (एस) व सपा ने खेला दांव : स्वार सीट पर अपना दल (एस) ने शफीक अहमद को मैदान में उतारा है तो सपा ने अनुराधा चौहान को. वर्ष 2022 में भी, अपना दल (एस) ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ पूर्व कांग्रेसी नवाब काजिम अली के बेटे हैदर अली को मैदान में उतारा था. हालांकि, हैदर हार गए. इस बार समाजवादी पार्टी ने रणनीति बदली और एक ठाकुर प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया, जबकि इस सीट पर 60% मुस्लिम आबादी है.
बीते दो चुनाव में सपा हुई है इस सीट पर मजबूत : स्वार विधान सभा सीट पर गौर करें तो यह सीट रोहिलखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के रामपुर जिले में आती है. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 3.07 लाख मतदाता थे, इनमें से 1.63 लाख पुरुष और 1.44 लाख महिलाएं थीं. हालांकि पुरुष मतदाताओं के अधिक होने के बाद भी सबसे अधिक महिला मतदाता वोट देने निकली थीं. सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे, मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) के उम्मीदवार हैदर अली खान को 28.81% के अंतर से हराकर फिर से जीत हासिल की थी. अब्दुल्ला आजम को 59.47%, जबकि हैदर को 30.66% वोट मिले थे. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को 25.89% के अंतर से हराया था, यानिकि 2017 की अपेक्षा सपा 2022 में और मजबूत हुई थी.
कांग्रेस व बीजेपी का इस सीट पर रहा है कब्जा : स्वार विधानसभा सीट पर 1957 से अब तक कांग्रेस 7 बार अपने विधायक बना चुकी है, बीजेपी पांच, समाजवादी पार्टी तीन और अन्य दो बार जीत हासिल कर चुके हैं. बीजेपी ने पहली बार 1980 के दशक में और फिर 1989 से 1996 तक लगातार इस सीट पर जीत हासिल की. बीजेपी इस सीट पर पांच बार उप विजेता रही है. वर्ष 2022 में, बीजेपी ने अपनी गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) के लिए यह सीट छोड़ दी, लेकिन एक बार फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल्ला आज़म खान से हार गए.