उज्जैन : उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. जब उन्हें धमकी मिली, तब वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में थे.
उपदेश राणा उज्जैन के माकड़ोन से होते हुए जा रहे थे. उसी दौरान उनको एक इंटरनेशनल कॉल आता है. फोन करने वाले शख्स ने कमलेश तिवारी की तरह उनको एक महीने के अंदर मारने की धमकी दी, जिसके खिलाफ उपदेश राणा की शिकायत पर उज्जैन के माकड़ोन थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4815934_im.png)
धमकी मिलने के बाद उपदेश राणा ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो जारी कर अपनी बात बताई.