ETV Bharat / state

High Court Lucknow Bench ने कहा- गाय को संरक्षित राष्ट्रीय पशु घोषित करने की जरूरत - हाईकोर्ट लखनऊ बेंच का फैसला

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गाय को संरक्षित राष्ट्रीय पशु घोषित करने की जरूरत बताई है. कोर्ट ने इस संबंध में दाखिल याचिका को खारिज कर दिया.

High Court Lucknow Bench
High Court Lucknow Bench
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 4:20 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक आपराधिक मामले पर पारित आदेश में गाय को संरक्षित राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की जरूरत बताई है. न्यायालय ने धार्मिक उक्तियों का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग गाय का वध करते हैं वे नर्क में जाते हैं और नर्क में उन्हें उतने सालों तक रहना पड़ता है, जितने उनके शरीर में बाल होते हैं. न्यायालय ने इन टिप्पणियों के साथ गोवध अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे को रद्द करने से इनकार कर दिया. यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने बाराबंकी निवासी मोहम्मद अब्दुल खालिक की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया.

न्यायालय ने आगे कहा कि देश में लगातार गोवध रोकने की मांग हो रही है. लिहाजा, गोवध रोकने के लिए केंद्र सरकार प्रभावी निर्णय ले. न्यायालय ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पशुओं में सबसे पवित्र माना गया है. सभी कामनाओं की पूर्ति करने वाली कामधेनु के रूप में भी पूजा जाता है. धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि गोवंश का वैदिक काल से लेकर मनुस्मृति, महाभारत और रामायण में वर्णित धार्मिक महत्व के साथ आर्थिक महत्व भी है. गाय से मिलने वाले पदार्थों से पंचगव्य तक बनता है. इसीलिए पुराणों में गौ दान को सर्वोत्तम कहा गया है. कोर्ट ने कहा कि भगवान राम के विवाह में भी गायों को उपहार में देने का वर्णन है. यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने मोहम्मद अब्दुल खालिक की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया.

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक आपराधिक मामले पर पारित आदेश में गाय को संरक्षित राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की जरूरत बताई है. न्यायालय ने धार्मिक उक्तियों का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग गाय का वध करते हैं वे नर्क में जाते हैं और नर्क में उन्हें उतने सालों तक रहना पड़ता है, जितने उनके शरीर में बाल होते हैं. न्यायालय ने इन टिप्पणियों के साथ गोवध अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे को रद्द करने से इनकार कर दिया. यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने बाराबंकी निवासी मोहम्मद अब्दुल खालिक की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया.

न्यायालय ने आगे कहा कि देश में लगातार गोवध रोकने की मांग हो रही है. लिहाजा, गोवध रोकने के लिए केंद्र सरकार प्रभावी निर्णय ले. न्यायालय ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पशुओं में सबसे पवित्र माना गया है. सभी कामनाओं की पूर्ति करने वाली कामधेनु के रूप में भी पूजा जाता है. धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि गोवंश का वैदिक काल से लेकर मनुस्मृति, महाभारत और रामायण में वर्णित धार्मिक महत्व के साथ आर्थिक महत्व भी है. गाय से मिलने वाले पदार्थों से पंचगव्य तक बनता है. इसीलिए पुराणों में गौ दान को सर्वोत्तम कहा गया है. कोर्ट ने कहा कि भगवान राम के विवाह में भी गायों को उपहार में देने का वर्णन है. यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने मोहम्मद अब्दुल खालिक की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया.

यह भी पढ़ें: Mafia Mukhtar Ansari गैग के सदस्य रहे कमलेश राय के मकान पर चला बुलडोजर

Last Updated : Mar 5, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.