ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने लिव इन में रहने वाले जोड़े को सुरक्षा देने से किया इनकार, जानिए क्यों - हाईकोर्ट में प्रेमी युगल की याचिका खारिज

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लिव इन में रहने वाले जोड़े को सुरक्षा देने से इनकार किया है. हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय भी ऐसे रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए नहीं हैं. इस्लाम भी विवाह से पहले शारीरिक संबंध के विरुद्ध है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 9:10 AM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक प्रेमी युगल को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि कानून पारम्परिक तौर पर विवाह के पक्ष में है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा व लिव इन को लेकर जो निर्णय पारित की गए हैं, उनमें भी शीर्ष अदालत ने सिर्फ समाज की सच्चाई को स्वीकार किया है, न कि ऐसे रिश्तों को बढ़ावा देने का उक्त निर्णयों में कोई इरादा है. न्यायालय ने आगे यह भी टिप्पणी की कि इस्लाम भी विवाह पूर्व शारीरिक संबंधों के विरुद्ध है और ऐसे कृत्य को व्याभिचार मानते हुए इसे 'जिना' कहा गया है. उक्त टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया.

यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी की खंडपीठ ने किरन रावत व मोहम्मद रिजवान की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया. याचियों का कहना था कि वे क्रमशः 29 और 30 साल के बालिग युवा हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं तथा लिव-इन में रह रहे हैं. लेकिन, लड़की की मां के कहने पर थाना हसनगंज की पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. कहा गया कि दोनों के मजहब अलग-अलग होने के कारण लड़की के परिवार वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. याचिका में पुलिस को याचियों के शांतिपूर्ण जीवन में दखल न देने का आदेश देने की मांग की गई.

न्यायालय ने 28 अप्रैल को याचिका पर विस्तृत आदेश पारित करते हुए कहा कि याचियों ने अपने वैवाहिक स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट कथन नहीं किया है और न ही इस तथ्य का उल्लेख है कि वे निकट भविष्य में विवाह करने जा रहे हैं. न्यायालय ने यह भी पाया कि याचिका में पुलिस द्वारा परेशान करने के किसी भी विशेष घटना का कोई उल्लेख नहीं है. याचिका में सर्वोच्च न्यायालय के तमाम आदेशों का हवाला दिया गया था, जिस पर न्यायालय ने टिप्पणी कि उक्त निर्णयों को लिव इन संबंधों को बढ़ावा देने के तौर पर नहीं देखा जा सकता.

न्यायालय ने यह भी टिप्पणी की कि युवाओं में यह जागरूकता भी लानी होगी कि ऐसे रिश्ते तमाम कानूनी परेशानियों को उत्पन्न करते हैं. जैसे सम्पत्ति में बंटवारा, हिंसा, लिव इन पार्टनर के साथ धोखा, पार्टनर से अलगाव अथवा उसकी मृत्यु के पश्चात पुनर्वास व ऐसे संबंधों से पैदा हुए बच्चे की कस्टडी आदि. न्यायालय ने कहा कि स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने भी भरण-पोषण के मामलों में लिव इन पार्टनर को 'पत्नी' की परिभाषा में शामिल करने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार विदेश में नौकरी दिलाएगी, अब जलसाजों के चंगुल में नहीं फंसेंगे बेरोजगार

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक प्रेमी युगल को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि कानून पारम्परिक तौर पर विवाह के पक्ष में है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा व लिव इन को लेकर जो निर्णय पारित की गए हैं, उनमें भी शीर्ष अदालत ने सिर्फ समाज की सच्चाई को स्वीकार किया है, न कि ऐसे रिश्तों को बढ़ावा देने का उक्त निर्णयों में कोई इरादा है. न्यायालय ने आगे यह भी टिप्पणी की कि इस्लाम भी विवाह पूर्व शारीरिक संबंधों के विरुद्ध है और ऐसे कृत्य को व्याभिचार मानते हुए इसे 'जिना' कहा गया है. उक्त टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया.

यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जौहरी की खंडपीठ ने किरन रावत व मोहम्मद रिजवान की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया. याचियों का कहना था कि वे क्रमशः 29 और 30 साल के बालिग युवा हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं तथा लिव-इन में रह रहे हैं. लेकिन, लड़की की मां के कहने पर थाना हसनगंज की पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. कहा गया कि दोनों के मजहब अलग-अलग होने के कारण लड़की के परिवार वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. याचिका में पुलिस को याचियों के शांतिपूर्ण जीवन में दखल न देने का आदेश देने की मांग की गई.

न्यायालय ने 28 अप्रैल को याचिका पर विस्तृत आदेश पारित करते हुए कहा कि याचियों ने अपने वैवाहिक स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट कथन नहीं किया है और न ही इस तथ्य का उल्लेख है कि वे निकट भविष्य में विवाह करने जा रहे हैं. न्यायालय ने यह भी पाया कि याचिका में पुलिस द्वारा परेशान करने के किसी भी विशेष घटना का कोई उल्लेख नहीं है. याचिका में सर्वोच्च न्यायालय के तमाम आदेशों का हवाला दिया गया था, जिस पर न्यायालय ने टिप्पणी कि उक्त निर्णयों को लिव इन संबंधों को बढ़ावा देने के तौर पर नहीं देखा जा सकता.

न्यायालय ने यह भी टिप्पणी की कि युवाओं में यह जागरूकता भी लानी होगी कि ऐसे रिश्ते तमाम कानूनी परेशानियों को उत्पन्न करते हैं. जैसे सम्पत्ति में बंटवारा, हिंसा, लिव इन पार्टनर के साथ धोखा, पार्टनर से अलगाव अथवा उसकी मृत्यु के पश्चात पुनर्वास व ऐसे संबंधों से पैदा हुए बच्चे की कस्टडी आदि. न्यायालय ने कहा कि स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने भी भरण-पोषण के मामलों में लिव इन पार्टनर को 'पत्नी' की परिभाषा में शामिल करने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार विदेश में नौकरी दिलाएगी, अब जलसाजों के चंगुल में नहीं फंसेंगे बेरोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.