लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने 15 जनवरी को लखनऊ खंडपीठ में भी अवकाश घोषित कर दिया है. इसके बदले में न्यायालय 17 अप्रैल को कार्य करेगी. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहले से ही इस दिन अवकाश घोषित कर दिया गया था. 15 जनवरी का अवकाश मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान के चलते घोषित किया गया है.
दरअसल, अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एचजीएस परिहार ने मुख्य न्यायमूर्ति से गुजारिश की थी कि 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर जो अधिवक्तागण प्रयागराज में स्नान के लिए जाएंगे, वे हो सकता है कि अगले दिन कोर्ट न आ पाएं. बार की ओर से इस आधार पर 15 जनवरी को अवकाश घोषित किये जाए का अनुरोध मुख्य न्यायमूर्ति से किया गया. साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि इसके बदले में किसी और दिन कार्य तय कर दिया जाए.
मुख्य न्यायमूर्ति ने बार के अनुरोध पर जारी अपने आदेश में कहा कि वह अवध बार एसोसिएशन की मांग से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के मददेनजर मै सहमत हूं कि 15 जनवरी को कोर्ट की सिंटिंग न हो. 15 जनवरी के बदले 17 अप्रैल को शनिवार के दिन न्यायालय काम करेगी.