ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, मॉनिटरिंग के लिए गठित की गई टास्क फोर्स

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:29 PM IST

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया है. इसके लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है इसके साथ ही जनपदों में टास्क फोर्स गठित की गई है जो हर स्थिति पर नजर बनाए रखेगी.

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट.
बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट.

लखनऊ: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वर्ल्ड फ्लू को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में टास्क फोर्स गठित की गई है जो पोल्ट्री फार्म की मानिटरिंग कर रही है. बर्ड फ्लू को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पशुधन संचारी रोग के डायरेक्टर रामपाल सिंह से बातचीत की.

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट.

पशुधन संचारी रोग के डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में भले ही बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन अभी उत्तर प्रदेश में दूर-दूर तक इस तरह के संक्रमण की बात सामने नहीं आई है. डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर और जनपद स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही जनपदों के पोल्ट्री फार्म बाहर से आने वाले पक्षियों और पक्षियों के कटने वाले स्थलों पर भी लगातार पशुधन विभाग की नजर है जिससे प्रदेश में किसी तरह का भी संक्रमण न फैलने पाए.

जनपदों में गठित की गई टास्क फोर्स
डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि प्रदेश के सभी जनपदों में टास्क फोर्स गठित की गई है. जो जनपद के पोल्ट्री फार्म पर नजर रख रही है. इसके साथ ही कहीं पर भी पक्षियों की मरने की सूचना आने के बाद इस बारे में लखनऊ मुख्यालय को सूचित करेगी. जिसके बाद पक्षियों के सैंपल भोपाल की लेबोरेटरी में भेजे जाएंगे, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


रैंडम भेजे जा रहे हैं सैंपल

डायरेक्टर का कहना है कि प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए पक्षियों की रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है और सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 10 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया जाएगा. डायरेक्टर ने बताया कि सरकारी निधि से 705 कुक्कुट विकास केंद्र चलाए जा रहे हैं उन पर भी नजर है. इसके साथ ही प्राइवेट कुक्कुट पालन केंद्रों पर भी विभाग की नजर है.


मुख्यालय पर बनाया गया कंट्रोल रूम
डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है. जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0522 ,274 1992, 274 1991 है.

लखनऊ: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वर्ल्ड फ्लू को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में टास्क फोर्स गठित की गई है जो पोल्ट्री फार्म की मानिटरिंग कर रही है. बर्ड फ्लू को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पशुधन संचारी रोग के डायरेक्टर रामपाल सिंह से बातचीत की.

बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट.

पशुधन संचारी रोग के डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में भले ही बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन अभी उत्तर प्रदेश में दूर-दूर तक इस तरह के संक्रमण की बात सामने नहीं आई है. डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर और जनपद स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही जनपदों के पोल्ट्री फार्म बाहर से आने वाले पक्षियों और पक्षियों के कटने वाले स्थलों पर भी लगातार पशुधन विभाग की नजर है जिससे प्रदेश में किसी तरह का भी संक्रमण न फैलने पाए.

जनपदों में गठित की गई टास्क फोर्स
डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि प्रदेश के सभी जनपदों में टास्क फोर्स गठित की गई है. जो जनपद के पोल्ट्री फार्म पर नजर रख रही है. इसके साथ ही कहीं पर भी पक्षियों की मरने की सूचना आने के बाद इस बारे में लखनऊ मुख्यालय को सूचित करेगी. जिसके बाद पक्षियों के सैंपल भोपाल की लेबोरेटरी में भेजे जाएंगे, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


रैंडम भेजे जा रहे हैं सैंपल

डायरेक्टर का कहना है कि प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए पक्षियों की रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है और सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 10 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया जाएगा. डायरेक्टर ने बताया कि सरकारी निधि से 705 कुक्कुट विकास केंद्र चलाए जा रहे हैं उन पर भी नजर है. इसके साथ ही प्राइवेट कुक्कुट पालन केंद्रों पर भी विभाग की नजर है.


मुख्यालय पर बनाया गया कंट्रोल रूम
डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है. जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0522 ,274 1992, 274 1991 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.