लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी का त्रिदंश लोगों को डंस रहा है. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अभी भी नोटबंदी का दर्द भुला नहीं पा रहे हैं.
ट्वीट कर क्या कहा सपा के अध्यक्ष ने
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि 'उत्तर प्रदेश इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के त्रिदंश का शिकार है. आजादी के बाद अर्थव्यवस्था के इस सबसे बुरे दौर में जब लोगों के हाथों में पैसा नहीं है. काम कारोबार अपने निम्नतम स्तर पर है ऐसे में भ्रष्टाचार और अपराध का भाजपाई संरक्षण एक बड़े जनाक्रोश को जन्म दे रहा है.' इसके साथ ही भाजपा भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी को संरक्षण दे रही है, लेकिन सपा के नेता को कुछ घंटे बाद ही भाजपा की ओर से जवाब मिला.
भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश के द्वीट का दिया जवाब
अखिलेश यादव को नोटबंदी के समय जो सदमा लगा है उससे अब तक बाहर नहीं निकल सके हैं. यही वजह है कि वह इस तरह की अनर्गल बातें कर रहे हैं. सभी लोग जानते हैं कि इस सरकार में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के साथ योगी सरकार काम कर रही है. जबकि सपा की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध दोनों चरम पर था. सपा के नेता खुलेआम गुंडों को संरक्षण दे रहे थे. आम लोगों का जीना मुश्किल हो रहा था. उनकी इसी कार्यशैली से परेशान होकर प्रदेश की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर किया है.