लखनऊ: स्वास्थ्य सेवा या हेल्थकेयर का अर्थ बीमारी की रोकथाम और उपचार करना है. हर देश में जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न नीतियों का निर्माण किया जाता है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके. उत्तर सरकार ने यूपी के 14 जनपदों में हेमो डायलिसिस यूनिट (गुर्दे की बीमारी से संबंधित मशीन) की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है.
804.44 लाख धनराशि को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के चौदह जनपदों के जिला पुरूष/महिला एवं संयुक्त चिकित्सालयों में हेमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए भवन निर्माण के लिए शासन ने 804.44 लाख धनराशि को मंजूरी दे दी है. शासन ने निर्माण लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का आदेश जारी करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 402.22 लाख रुपये धनराशि अवमुक्त किये जाने की मंजूरी भी दे दी है.
इन जिलों में इंस्टाल होगी हेमो डायलिसिस यूनिट
शासन की मंजूरी के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, चंदौली, चित्रकूट, संतकबीरनगर, कासगंज, महराजगंज, कन्नौज तथा जिला चिकित्सालय फतेहपुर, सीतापुर, पीलीभीत, लखीमपुर कुल चौदह चिकित्सालयों में हेमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए भवन निर्माण किया जाएगा.