लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुर्बानी हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इसका मकसद हज और बकरीद को लेकर देश के मुसलमानों तक आसानी से सभी जानकारियां और उनके सवालों के जवाब देना है.
पढ़ें: माह-ए-रमजान का दिखा चांद, आज से रखा जाएगा रोजा
12 अगस्त को देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दौरान बड़े पैमाने पर मुसलमान हज के अरकान भी पूरे करेंगे. इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से चलाई जाने वाली कुर्बानी हेल्पलाइन पर संपर्क कर आसानी से सवालों के जवाब हासिल कर सकेंगे. 9415023970, 9335929670, 9415102947, 9580112032 इसके अलावा www.farangimahal.in वेबसाइट और imamkrasheed@gmail.com पर मेल कर अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. कुर्बानी हेल्पलाइन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रोजाना खुली रहेगी.