ETV Bharat / state

बकरीद के मद्देनजर शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन, उलेमा से कर सकेंगे सीधे संपर्क - Islamic Centre of India

बकरीद को मद्देनजर रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुर्बानी हेल्पलाइन जारी की है. हेल्पलाइन 3 अगस्त से 15 अगस्त तक तमाम उलेमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में चलाई जाएगी.

शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:21 PM IST

लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुर्बानी हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इसका मकसद हज और बकरीद को लेकर देश के मुसलमानों तक आसानी से सभी जानकारियां और उनके सवालों के जवाब देना है.

शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन.
कुर्बानी हेल्पलाइन का किया गया आगाज-
मुसलमानों के पाक और मुकद्दस सफर हज और बकरीद में होने वाली कुर्बानी के मसले मसाइल दूरदराज बैठे लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए कुर्बानी हेल्पलाइन का आगाज किया गया है. यह हेल्पलाइन 3 अगस्त से 15 अगस्त तक लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में तमाम उलमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में चलाई जाएगी. इसके जरिए इस्लामिक नजरिए से तमाम मसले पर रोशनी डाली जाएगी, ताकि घर बैठे आसानी से लोग शरीयत के मुताबिक बिना किसी दुश्वारियों के तमाम सवालों के जवाब हासिल कर सकें.

पढ़ें: माह-ए-रमजान का दिखा चांद, आज से रखा जाएगा रोजा


12 अगस्त को देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दौरान बड़े पैमाने पर मुसलमान हज के अरकान भी पूरे करेंगे. इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से चलाई जाने वाली कुर्बानी हेल्पलाइन पर संपर्क कर आसानी से सवालों के जवाब हासिल कर सकेंगे. 9415023970, 9335929670, 9415102947, 9580112032 इसके अलावा www.farangimahal.in वेबसाइट और imamkrasheed@gmail.com पर मेल कर अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. कुर्बानी हेल्पलाइन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रोजाना खुली रहेगी.

लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुर्बानी हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इसका मकसद हज और बकरीद को लेकर देश के मुसलमानों तक आसानी से सभी जानकारियां और उनके सवालों के जवाब देना है.

शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन.
कुर्बानी हेल्पलाइन का किया गया आगाज-
मुसलमानों के पाक और मुकद्दस सफर हज और बकरीद में होने वाली कुर्बानी के मसले मसाइल दूरदराज बैठे लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए कुर्बानी हेल्पलाइन का आगाज किया गया है. यह हेल्पलाइन 3 अगस्त से 15 अगस्त तक लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में तमाम उलमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में चलाई जाएगी. इसके जरिए इस्लामिक नजरिए से तमाम मसले पर रोशनी डाली जाएगी, ताकि घर बैठे आसानी से लोग शरीयत के मुताबिक बिना किसी दुश्वारियों के तमाम सवालों के जवाब हासिल कर सकें.

पढ़ें: माह-ए-रमजान का दिखा चांद, आज से रखा जाएगा रोजा


12 अगस्त को देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दौरान बड़े पैमाने पर मुसलमान हज के अरकान भी पूरे करेंगे. इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से चलाई जाने वाली कुर्बानी हेल्पलाइन पर संपर्क कर आसानी से सवालों के जवाब हासिल कर सकेंगे. 9415023970, 9335929670, 9415102947, 9580112032 इसके अलावा www.farangimahal.in वेबसाइट और imamkrasheed@gmail.com पर मेल कर अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. कुर्बानी हेल्पलाइन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रोजाना खुली रहेगी.

Intro:लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा कुर्बानी हेल्पलाइन का आगाज किया गया है जिसका मकसद हज और बकरीद को लेकर देश के मुसलमानों तक आसानी से सभी जानकारियां और उनके सवालों के जवाब देना है।


Body:मुसलमानों के पाक और मुकद्दस सफर हज और बकरीद में होने वाली कुर्बानी के मसले मसाइल दूरदराज बैठे लोगों तक आसानी से पहुँचाने के लिए कुर्बानी हेल्पलाइन का आगाज किया गया है। यह हेल्पलाइन 3 अगस्त से 15 अगस्त तक लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में तमाम उलमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में चलाई जा रही है जिसके जरिये से लोगो को इस्लामिक नज़रिए से तमाम मसले मसाइल पर रोशनी डाली जाएगी ताकि घर बैठे आसानी से लोग शरीयत के मुताबिक बिना किसी दुश्वारियों के तमाम सवालों के जवाब हासिल कर सके।

बाइट- मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, धर्मगुरु


Conclusion:गौरतलब है कि 12 अगस्त को देश भर में ईद उल अजहा यानी कि बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा तो वहीं इस दौरान बड़े पैमाने पर मुसलमान हज के अरकान भी पूरे करेंगे जिसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से चलाई जाने वाली कुर्बानी हेल्पलाइन पर इन नंबरों पर संपर्क कर आसानी से सवालों के जवाब सीधे उलमा से हासिल किए जा सकते हैं। 9415 02 39 70, 93 35 92 96 70, 9415 1029 47, 9580112032 इसके अलावा www.farangimahal.in वेबसाइट और imamkrasheed@gmail.com पर मेल कर देश के मुसलमान आसानी से सम्पर्क कर अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते है। कुर्बानी हेल्पलाइन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रोज़ाना खुली रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.