लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए कम दबाव के कारण मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. जिसकी वजह से पिछले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी व कुछ इलाकों में मध्यम बारिश जारी रहेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 मिलीमीटर के सापेक्ष 12 मिनट मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, हालांकि 1 जून से लेकर 3 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 408 के सापेक्ष 274 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई.
इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अमेठी में 13, आजमगढ़ में 13, बहराइच में 12, बांदा में 19, चित्रकूट में 76, फर्रुखाबाद में 11, फतेहपुर में 16, जौनपुर में 15, कन्नौज में 13, कानपुर देहात में 18, कौशांबी में 14, लखनऊ में 27, मऊ में 16, प्रतापगढ़ में 19, प्रयागराज में 31, रायबरेली में 12, सोनभद्र में 36, सुल्तानपुर में 28, वाराणसी में 12 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 11, हमीरपुर में 26, झांसी में 33, ललितपुर में 24, सहारनपुर में 17 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई.
बिजली गिरने की संभावना : अमरोहा, औरैया, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र और आस पास के क्षेत्र.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी में गुरुवार को दिन में तेज धूप निकली व बादलों की आवाजाही भी जारी रही. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ बहुत ही हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.'