लखनऊ: राजधानी में गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ले लिया. तेज हवा चलने के साथ ही जोरदार बारिश शुरू हो गई. अचानक हुई जोरदार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं तेज हवाओं के चलने से आम की फसलों को कुछ नुकसान भी हुआ, लेकिन बारिश से आम और जामुन के फल को फायदा भी होगा. मई माह में आए दो चक्रवाती तूफानों के कारण मौसम कभी गर्मी तो कभी बारिश का एहसास करा रहा है. वहीं जून माह शुरू होते ही पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान थे.
वहीं मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा तेज धूप और मौसम साफ होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था. लेकिन अचानक से लखनऊ और आस-पास के जिलों में बारिश के आसार बन गए. जिसके बाद मौसम विज्ञान विभाग ने 1 बजे लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी थी. वहीं लगभग 2:30 बजे राजधानी में जोरदार बारिश होने लगी.
मौसम विज्ञान विभाग 1:40 बजे जारी किया था अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर और कानपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने और 60 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया था. यह अलर्ट 3 घंटों के लिए मान्य है.
तेज हवा से गिरे होर्डिंग व बैनर
राजधानी में अचानक हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण बिल्डिंगों पर लगे होर्डिंग व बैनर टूटकर नीचे जा गिरे. वहीं कुछ लोग बारिश में भीगकर मौसम का आनंद लेते नजर आए.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया- राजधानी लखनऊ में हो रही बारिश स्थानीय कारकों की वजह से है. इसे प्री मानसून नहीं कहा जा सकता. यह बारिश केवल 1 से 2 घंटे के लिए है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. उत्तर प्रदेश में मानसून अपने समय से चार-पांच दिन विलंब से चल रहा है, जिस कारण जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून शुरू होने के अनुमान हैं.
पढ़ें-World Bicycle Day: साइकिल चलाने के कई फायदे, जानें महत्व...