लखनऊः प्रदेश के विभिन्न जिलों में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर ढाया. इसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. दरअसल घंटों हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो गईं.
सीतापुर में बारिस के साथ ओलों ने जमकर कहर ढाया
गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर तेज हवा और बारिश के साथ ओलों ने जमकर कहर ढाया. अचानक मौसम खराब होने और तेज हवा के साथ ओले गिरने से पूर्व अधिकतर किसान अपनी कटी फसलों को खेत में ही रखे थे. वहीं खेतों में पकने को तैयार खड़ी फसल ओलों की मार से खेतों में गिर गई. निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सैकड़ों बीघा गेंहू व सरसों की फसल गिर गई इस ओलावृष्टि से किसानों का काफी नुकसान हुआ है.
प्रशासन किसानों के हितों के लिए संवेदनशील नहीं
भाकियू के तहसील अध्यक्ष मिथलेश अवस्थी ने बताया कि बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड दी है. आलू, सरसों, गेंहू आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ हैं. स्थानीय प्रशासन किसानों के हितों के लिए संवेदनशील नहीं है. आज भी लेखपालों द्वारा मौके पर जाकर किसानों के नुकसान का सर्वे नहीं किया जा सका है.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र में तेज बारिश के साथ घंटों ओलावृष्टि , किसानों को भारी नुकसान
अमेठी में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त
गुरुवार शाम को अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. दोपहर में धूप के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. घने काले बादल घिरने से दिन में अंधेरा छा गया. जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिले में पांच बजे से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र में तेज आंधी के बीच बिजली भी गुल हो गई. ओलों से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
जलजमाव कीचड़ से आवाजाही में परेशानी
अमेठी जिले में हुई बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई कस्बों में नाला जाम होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर आ गया. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से कच्ची सड़कों पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: बारिश के साथ गिरे ओलों ने बढ़ाई ठंड, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें
बाराबंकी में बरबाद फसलों के मूल्यांकन का आदेश
जिले के कई तहसीलों में गुरुवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ. किसानों की बरबाद फसलों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि अन्य जनपदों की तरह यहां भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसलों के नुकसान होने का अनुमान है. इसके लिए सभी एसडीएम को नुकसान खेतों के चिह्नांकन और बरबाद फसलों के मूल्यांकन का आदेश दिया गया है, ताकि उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा सके.