लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून और वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो, उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 2.4 मिली मीटर के सापेक्ष 32.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 12 से 41% अधिक है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 2.4 के सापेक्ष 52 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि, सामान्य से 28% अधिक है. वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 2.3 के सापेक्ष 3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, 35% अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अभी दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
औरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
यलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, कानपुर नगर, बाराबंकी, अमरोहा, संभल, बदायूं तथा इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश
अंबेडकरनगर 40,अमेठी 29, अयोध्या 175, आजमगढ़ 7, बहराइच 75, बलिया 10, बलरामपुर 91, बांदा 42, बाराबंकी 118, बस्ती 105, चित्रकूट 152, देवरिया 40, फतेहपुर 20, गोंडा 222, गोरखपुर 137, हरदोई 12, कन्नौज 13, कानपुर 30, कौशांबी 21, खीरी 10, कुशीनगर 19, लखनऊ 73, महाराजगंज 200, मऊ 8, प्रतापगढ़ 134, प्रयागराज 14, रायबरेली 31, संतकबीरनगर 32, श्रावस्ती 176, सिद्धार्थनगर 93, सीतापुर 22, सुल्तानपुर 120, उन्नाव 24, जालौन 18, ललितपुर 19 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस हुआ कम
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. दिन में धूप न निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. जहां बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी, चेक करें आज का रेट
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-UP Vegetable Price Today: सब्जियों के दाम में उछाल, जानें आज का भाव