लखनऊ: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और रविवार देर शाम लखनऊ में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. लेकिन बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी वहीं बिजली विभाग के दावों की पोल भी खोलकर रख दी. गर्मी में बिजली आपूर्ति दुरुस्त रहे इसके लिए विभाग ने काफी तैयारी करने का दावा किया था. लेकिन बारिश में विभाग के इन दावों की कलई खोल दी और देर रात तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प रही.
एक तो लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में रह रहे हैं, साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है. ऐसे में शाम को जिन इलाकों को बिजली की ज्यादा जरूरत होती है वहां पर बारिश ने सब कुछ चौपट कर दिया. रविवार देर शाम से लेकर देर रात तक तमाम इलाकों में कई घंटे बत्ती गुल रही तो कई इलाकों में बिजली की आवाजाही लगी रही और लोग परेशान रहे.
हालांकि बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन घंटों बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. लगातार उपकेंद्रों के फोन घनघनाते रहे लेकिन वहां से लोगों को कोई जवाब नहीं मिला. राजाजीपुरम के तमाम इलाकों के लोग बिजली के लिए तरसते रहे. देर रात तकरीबन 11:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
राजाजीपुरम के मीना बेकरी इलाके, सपना कॉलोनी, बी ब्लॉक, ई ब्लॉक मार्केट, एफ ब्लॉक, सआदतगंज, पाल तिराहा, सेक्टर सी, सेक्टर डी, मिनी एलआईजी, एचआईजी, टिकैत राय कॉलोनी, एलडीए सहित कई अन्य इलाकों में लोग बिजली कटौती से काफी परेशान दिखे. वहीं तरह चिनहट, विकासनगर, रहीम नगर, अलीगंज, कृष्णा नगर, आलमबाग, अमीनाबाद, निराला नगर, महानगर इलाकों में भी बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही.