लखनऊ: धनतेरस के दूसरे दिन भी राजधानी की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. हजरतगंज के लालबाग चौराहे से हलवासिया के इलेक्ट्रिकल बाजार, डालीगंज से फैजाबाद रोड, निशातगंज, चारबाग से नाका हिंडोला, गणेशगंज से अमीनाबाद, मौलवीगंज से रकाबगंज, नेहरू क्रॉस चौराहे से यहियागंज बर्तन बाजार, नक्खास, चौक समेत अधिकतर इलाकों में घंटों जाम लगा रहा. इस वजह से कई इलाकों में ट्रफिक को डायवर्ट तक करना पड़ा.
शहर में धनतेरस के मौके पर लगे जाम ने ट्रैफिक पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल दी. वीआईपी इलाकों से लेकर शहर भर में लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा. धनतेरस के दूसरे दिन खरीददारी करने निकले लोगों को बाजारों तक पहुंचने में बहुत समय लगा. इस बीच उन्हें कई परेशानियां भी उठानी पड़ीं.
डायवर्जन के बाद भी नहीं सुधरे हालात
दिवाली त्योहार पर लखनऊ वासियों को जाम से राहत देने के लिए राजधानी के कई इलाकों में डायवर्जन लागू किया गया. डायवर्जन के बावजूद इन इलाकों में कमर्शियल वाहनों से लेकर निजी वाहनों की आवाजाही रही है. सड़क पर ही वाहन खड़े किए जा रहे थे.