लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं, भीषण गर्मी और गर्म हवाओं से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में दोपहर के समय सड़कों पर नाम मात्र के ही वाहन नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. पिछले 3-4 दिनों से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में कुछ नमी जरूर आई थी. जिसके कारण अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई थी और प्रदेशवासियों को गर्मी से मामूली राहत मिली थी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर से वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार हाल फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नहीं दिख रहा है. जिसके कारण आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश में गर्मी का कहर जारी रहेगा.
लू की चेतावनी: मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक लू की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - UP Weather Update: तपिश से बेहाल यूपी, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था तो वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया लगभग 4 डिग्री अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर हीटवेव चलने के बाबत चेतावनी जारी की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप