लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गर्मी अभी और बढ़ सकती है और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. वहीं, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों के रहवासियों को अभी गर्मी से फिलहाल निजात मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते तक यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना रहेगा. साथ ही बताया गया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं भले ही रुक गई हैं, लेकिन अब राजस्थान के थार मरुस्थल से झुलसाने वाली हवाएं आ रही हैं. जिसके कारण यहां तापमान में उछाल के साथ ही लू के थपेड़े तेज होने का अनुमान जारी किया गया है. इधर, प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में 44, आगरा में 44, प्रयागराज में 44, वाराणसी में 43 व कानपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप