लखनऊ : यूपी के लोगों को आगामी दिनों में गर्मी से खासा परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. इससे प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल अभी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मार्च और अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ स्थानों पर बादल छाए थे. पहाड़ों से ठंडी हवा चलने, ओलावृष्टि व बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली थी. मौसम सुहाना बना हुआ था, लेकिन अब प्रदेशवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना काफी कम है.
राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सब्जियों के दामों में गिरावट, करेला हुआ सस्ता, परवल के भी घट गए दाम, जानिए क्या हैं आज के भाव