लखनऊ : हाथरस कांड को लेकर हाईकोर्ट में आज यानि 27 जनवरी को सुनवाई होगी. हाथरस में गैंगरेप पीड़ित दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने वारदात को अंजाम दिया था.
ये था मामला-
हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के बुलगढ़ी गांव में बीते 14 सितंबर को एक युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में चार लोगों को आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
वारदात के बाद पहले अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया, जहां 29 सितंबर को युवती ने दम तोड़ दिया. इसके बाद प्रशासन ने जल्दबाजी में आधी रात को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हुए.