ETV Bharat / state

चित्रकूट जेल प्रकरणः अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई 24 को होगी - convicted in murder of girl

चित्रकूट जेल प्रकरण में सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर 24 मई को सुनवाई होगी. वहीं, युवती की हत्या कर शव जलाने वाले आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई
अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:08 PM IST

लखनऊः चित्रकूट जेल में रहने के दौरान अधिकारियों से मिलीभगत करके और नियमों की अनदेखी कर पत्नी निखत से रोज बिना पर्ची के मुलाकात करने और अधिकारियों व गवाहों की हत्या की साजिश रचने के आरोपी मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए भ्रष्टाचार निवारण के प्रभारी विशेष न्यायाधीश ने 24 मई की तारीख तय की है. हालांकि इस मामले की पत्रावली में सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख लगी हुई है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में मुख्य आरोपी और विधायक कि पत्नी निखत बानो, मिलाई में सहयोग करने वाले फ़राज़ ख़ान, जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान, पूर्व जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेल वार्डर जगमोहन की जमानत अर्जियों को कोर्ट पूर्व में ख़ारिज कर चुकी है.

युवती की हत्या और शव जलाने के दोषी करार
युवती की गला दबाकर हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जलाने के आरोपी राम सनेही उर्फ़ राजू और शेखर विश्वकर्मा को अपर सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दोषी ठहराया है. कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाने के लिए 27 मई की तारीख तय की है. मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ललित दीक्षित और महेंद्र प्रसाद तिवारी ने कोर्ट को बताया कि वादी सुंदर लाल ने 14 फरवरी 2010 को मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करके बताया था कि उसने गांव के शिव मंगल का एक खेत बटाई पर लिया था, जिसमें बाजरा का डंठल पड़ा था. वादी अपने खेत गया तो पाया कि काफी डंठल हटा हुआ था और उसमें एक मानव कंकाल जला हुआ पड़ा था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जब विवेचना की तो पता चला कि राम सनेही और शेखर ने ज्योति की गला दबाने के बाद हत्या कर दी और उसका शव जला दिया. साथ ही आरोपियों ने मृतका का मोबाइल और पायल भी चोरी कर लिया था.

लखनऊः चित्रकूट जेल में रहने के दौरान अधिकारियों से मिलीभगत करके और नियमों की अनदेखी कर पत्नी निखत से रोज बिना पर्ची के मुलाकात करने और अधिकारियों व गवाहों की हत्या की साजिश रचने के आरोपी मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए भ्रष्टाचार निवारण के प्रभारी विशेष न्यायाधीश ने 24 मई की तारीख तय की है. हालांकि इस मामले की पत्रावली में सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख लगी हुई है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में मुख्य आरोपी और विधायक कि पत्नी निखत बानो, मिलाई में सहयोग करने वाले फ़राज़ ख़ान, जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान, पूर्व जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेल वार्डर जगमोहन की जमानत अर्जियों को कोर्ट पूर्व में ख़ारिज कर चुकी है.

युवती की हत्या और शव जलाने के दोषी करार
युवती की गला दबाकर हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जलाने के आरोपी राम सनेही उर्फ़ राजू और शेखर विश्वकर्मा को अपर सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दोषी ठहराया है. कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाने के लिए 27 मई की तारीख तय की है. मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ललित दीक्षित और महेंद्र प्रसाद तिवारी ने कोर्ट को बताया कि वादी सुंदर लाल ने 14 फरवरी 2010 को मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करके बताया था कि उसने गांव के शिव मंगल का एक खेत बटाई पर लिया था, जिसमें बाजरा का डंठल पड़ा था. वादी अपने खेत गया तो पाया कि काफी डंठल हटा हुआ था और उसमें एक मानव कंकाल जला हुआ पड़ा था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जब विवेचना की तो पता चला कि राम सनेही और शेखर ने ज्योति की गला दबाने के बाद हत्या कर दी और उसका शव जला दिया. साथ ही आरोपियों ने मृतका का मोबाइल और पायल भी चोरी कर लिया था.

इसे भी पढ़ें-जेल में बंद मुख्तार अंसारी के इशारों पर बेटे अब्बास और उमर काली कमाई से खरीद रहे थे बेनामी संपत्तियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.