लखनऊ: देश में एक बार फिर से कोविड-19 का मामला तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया. उन्होंने कहा कि होली आने वाली है, ऐसे में प्रदेश में लोगों का आवागमन बढ़ेगा. लिहाजा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर स्क्रीनिंग की जाएगी. संदिग्ध लक्षणों वालों का टेस्ट किया जाएगा.
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना जांच
वहीं, फोकस टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इसमें माल, बाजार, मिठाई दुकान समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना जांच की जाएगी. फिलहाल, यूपी में नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन नहीं लगेगा. बुधवार को प्रधानमंत्री की कोरोना पर वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री शामिल रहे. फिलहाल, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.