लखनऊः उत्तर प्रदेश में कॉरपोरेशन लिमिटेड में करोड़ों रुपये के उपकरणों की सप्लाई को लेकर ई-टेंडर में गड़बड़ी हुई थी, जिसको लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ड्रग ऑपरेशन से टेंडर की फाइलें तलब कर ली हैं. टेंडर में हुई गड़बड़ियों को लेकर आरोप लग रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- जगदलपुर: फिर विवादों में घिरे जिला शिक्षा अधिकारी, अतिथि शिक्षकों की सूची में गड़बड़ी का आरोप
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दी जानकारी
दरअसल, बीते दिनों प्रदेश के 34 जिला अस्पतालों की 'मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विंग' के लिए 500 मल्टी पैरामॉनिटर सीएनएस की खरीदी होनी थी. इसके लिए करीब 15 करोड़ रुपये का बजट तय था. आरोप है कि कॉर्पोरेशन में इसके लिए चार बार टेंडर किया गया. इनमें से कई बड़ी अंतराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हुईं, लेकिन हर बार टेक्निकल स्टाफ ने कुछ न कुछ खामियां निकाल कर बड़ी कंपनियों को बाहर कर दिया.
पांचवीं बार हुए टेंडर में एकमात्र फर्म को शामिल कर उसे काम देने की प्रक्रिया चल रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रमुख सचिव सभी को शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए ड्रग कॉर्पोरेशन से टेंडर संबंधित तमाम फाइलें तलब कर ली हैं.