ETV Bharat / state

एक्शन मोड में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, 5 अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह रविवार को एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने अस्पतालों को फटकार लगाई. साथ ही निर्माणाधीन इमारतों को जल्द पूरा करने का भी आदेश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:13 PM IST

लखनऊ: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रदेश भर के जिला अस्पतालों और सीएससी-पीएससी का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि औचक निरीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम कर सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लखनऊ में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालों में गड़बड़ियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने कुल पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया.

रविवार को एक्शन मोड में दिखे स्वास्थ्य मंत्री.
लोकबंधु अस्पतालरविवार सुबह-सुबह स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लोकबंधु अस्पताल जा पहुंचे, जहां पर ओपीडी में तमाम व्यवस्थाएं देखने के बाद वह आगे बढ़ गए. इस दौरान उनकी नजर लोकबंधु अस्पताल में 200 बेड क्षमता की नई इमारत पर पड़ी. इस बिल्डिंग की हालत देखकर वह बिफर गए. करीब दो साल पहले बनाई गई इस बिल्डिंग में अभी तक मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. यहां पर कई उपकरण धूल फांक रहे थे तो बिल्डिंग से पानी टपक रहा था. यह देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई और प्रमुख सचिव को इस पूरे मामले पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दे दिया.

रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल
इसके बाद करीब 10 बजे के आसपास स्वास्थ्य मंत्री रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जा पहुंचे. यहां उन्होंने इमरजेंसी, महिला वार्ड और सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन इमारत को लेकर यहां भी वे एक बार फिर से नाराज दिखे. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार को सीधा फोन किया और जल्द काम को पूरा करने का आदेश दिया. इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई के सीएमएस ने ईएनटी और डॉक्टर की तैनाती की भी स्वास्थ्य मंत्री से मांग की.

अवंतीबाई अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह करीब 12 बजे के आसपास अवंतीबाई अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उनके पहुंचते ही अफसरों और नर्सों में हलचल मच गई. उन्होंने इस दौरान पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में न्यू महिला वर्ल्ड, पैथोलॉजी और गेम्स यूनिट का निरीक्षण किया. अवंतीबाई अस्पताल में भी बेड की कमी पाई गई, जिस पर सीएमएस डॉ. नीरज जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को बेडों की कमी की जानकारी थी, जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही समुचित व्यवस्था करके बेड की कमी की समस्या दूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

झलकारी बाई अस्पताल व बीआरडी अस्पताल
तीन अस्पतालों का दौरा करने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके. इसके बाद वह झलकारी बाई अस्पताल और बीआरडी अस्पताल पहुंच गए, जहां पर उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं में गड़बड़ियां देखने पर अधिकारियों व डॉक्टरों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आने पाए.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: HIV एड्स के प्रति जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन

झलकारी बाई अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों की मांग पर भीड़ अधिक हो जाने पर एक नए गेट खोलने का प्रस्ताव भी आया था, जिसका स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जल्द उस गेट की व्यवस्था करने की बात कही. इसके बाद बीआरडी अस्पताल में भी इमरजेंसी वार्ड जल्द शुरू करने के आदेश उन्होंने मौके पर से ही अधिकारियों को दिए.

लखनऊ: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एक्शन मोड में दिख रहे हैं. कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रदेश भर के जिला अस्पतालों और सीएससी-पीएससी का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि औचक निरीक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का काम कर सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लखनऊ में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालों में गड़बड़ियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने कुल पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया.

रविवार को एक्शन मोड में दिखे स्वास्थ्य मंत्री.
लोकबंधु अस्पतालरविवार सुबह-सुबह स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लोकबंधु अस्पताल जा पहुंचे, जहां पर ओपीडी में तमाम व्यवस्थाएं देखने के बाद वह आगे बढ़ गए. इस दौरान उनकी नजर लोकबंधु अस्पताल में 200 बेड क्षमता की नई इमारत पर पड़ी. इस बिल्डिंग की हालत देखकर वह बिफर गए. करीब दो साल पहले बनाई गई इस बिल्डिंग में अभी तक मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. यहां पर कई उपकरण धूल फांक रहे थे तो बिल्डिंग से पानी टपक रहा था. यह देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जताई और प्रमुख सचिव को इस पूरे मामले पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दे दिया.

रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल
इसके बाद करीब 10 बजे के आसपास स्वास्थ्य मंत्री रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जा पहुंचे. यहां उन्होंने इमरजेंसी, महिला वार्ड और सहित तमाम वार्डों का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन इमारत को लेकर यहां भी वे एक बार फिर से नाराज दिखे. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार को सीधा फोन किया और जल्द काम को पूरा करने का आदेश दिया. इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई के सीएमएस ने ईएनटी और डॉक्टर की तैनाती की भी स्वास्थ्य मंत्री से मांग की.

अवंतीबाई अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह करीब 12 बजे के आसपास अवंतीबाई अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उनके पहुंचते ही अफसरों और नर्सों में हलचल मच गई. उन्होंने इस दौरान पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में न्यू महिला वर्ल्ड, पैथोलॉजी और गेम्स यूनिट का निरीक्षण किया. अवंतीबाई अस्पताल में भी बेड की कमी पाई गई, जिस पर सीएमएस डॉ. नीरज जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को बेडों की कमी की जानकारी थी, जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही समुचित व्यवस्था करके बेड की कमी की समस्या दूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

झलकारी बाई अस्पताल व बीआरडी अस्पताल
तीन अस्पतालों का दौरा करने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री यहीं नहीं रुके. इसके बाद वह झलकारी बाई अस्पताल और बीआरडी अस्पताल पहुंच गए, जहां पर उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं में गड़बड़ियां देखने पर अधिकारियों व डॉक्टरों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आने पाए.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: HIV एड्स के प्रति जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन

झलकारी बाई अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों की मांग पर भीड़ अधिक हो जाने पर एक नए गेट खोलने का प्रस्ताव भी आया था, जिसका स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए जल्द उस गेट की व्यवस्था करने की बात कही. इसके बाद बीआरडी अस्पताल में भी इमरजेंसी वार्ड जल्द शुरू करने के आदेश उन्होंने मौके पर से ही अधिकारियों को दिए.

Intro:पूरे उत्तर प्रदेश में बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एक्शन मोड में दिख रहे हैं। अपने नए मंत्री का कार्यभार संभालते ही उन्होंने प्रदेश भर के जिला अस्पतालों व सीएससी पीएससी के औचक निरीक्षण शुरू कर दिए। जिसमें उनका मानना है कि औचक निरीक्षण के माध्यम से स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने का काम कर सकेंगे।




Body:स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ताबड़तोड़ दोनों के बीच आसानी लखनऊ में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पतालों में गड़बड़ियां मिलने पर फटकार लगाई। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सबसे पहले लोकबंधु अस्पताल जा पहुंचे। जहां पर तमाम खामियां मिलने के बाद उन्होंने मौके पर से ही प्रमुख सचिव को फोन कर अस्पताल में फैली अव्यवस्था के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दे दिया। इसके बाद वे राजधानी के अन्य अस्पतालों में उन्होंने अपना औचक निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर अस्पतालों को फटकार लगाई तो वहीं निर्माणाधीन इमारतों को जल्द कार्य पूरा करने का आदेश दिया।

सुपरफास्ट निरीक्षण के दौरान पहुँच गए पांच अस्पतालों मे

लोकबन्धु अस्पताल

सुबह-सुबह स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बंधु अस्पताल जा पहुंचे जहां पर ओपीडी में तमाम व्यवस्थाएं देखने के बाद वह आगे बढ़ गए। इस दौरान उनके नजर लोकबंधु अस्पताल में 200 बेड क्षमता की नई इमारत पर पड़ी। इस बिल्डिंग की हालत देखकर बिफर गए।करीब 2 साल पहले बनाई गई इस बिल्डिंग में अभी तक मरीज भर्ती नहीं किया जा रहे हैं। यहां पर कई उपकरण धूल फांक रहे थे तो बिल्डिंग से पानी टपक रहा था।यह देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई और प्रमुख सचिव को इस पूरे मामले पर 3 सदस्य कमेटी बनाने का आदेश दे दिया।

रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल

इसके बाद सीधा के करीब 10:00 बजे के आसपास रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में पहुंचे जहां पर इमरजेंसी,महिला विभाग टीबी सहित तमाम विभागों का उन्होंने निरीक्षण किया और निर्माणाधीन इमारत को लेकर यहां भी वे एक बार फिर से नाराज दिखे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार को सीधा फोन किया और जल्द काम को पूरा करने का आदेश सुना दिया।इस दौरान उनके साथ रानी लक्ष्मीबाई के सीएमएस ने ईएनटी व डॉक्टर की तैनाती की भी उनसे मांग की।

अवंतीबाई अस्पताल

यहां पर करीब 12:00 बजे के आसपास मंत्री जय प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचते अस्पताल में उनके पहुंचते ही अफसरों व नर्सों में हलचल मच जाती है या पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड मे न्यू महिला वर्ल्ड ,पैथोलॉजी और गेम्स यूनिट का इस दौरान निरीक्षण किया।इस बारे में पूछने पर सीएमएस डॉ नीरज जैन ने बताया की उन्हें बेडों की कमी की जानकारी थी जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही समुचित व्यवस्था करके बढ़ाकर बेड की कमी की समस्या भी यहां पर दूर की जाएगी।

झलकारी बाई अस्पताल व बीआरडी अस्पताल

अमिताभ बच्चन दौरों के दौरान झलकारी बाई अस्पताल व बी आर डी अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने तमाम व्यवस्थाएं मे उचित गड़बड़ियां देखने पर अधिकारियों व डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि इन अस्पतालों में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आने पाए और झलकारी बाई में डॉक्टरों व नर्सों की मांग पर भीड़ अधिक हो जाने पर एक नए गेट खोलने का प्रस्ताव भी आया था। जिसका उन्होंने ने संज्ञान लेते हुए जल्द उस गेट की व्यवस्था करने की बात कही इसके बाद भी आईडी अस्पताल में भी इमरजेंसी वार्ड जल्द शुरू करने के आदेश उन्होंने इसी दौरान मौके पर से ही अधिकारियों को दिए।

बाइट-जय प्रताप सिंह,स्वास्थ्य मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार




Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.