लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दो माह पहले आई डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया. मंत्री के आने से पहले बलरामपुर अस्पताल की व्यवस्थाएं किसी फर्स्ट क्लास अस्पताल की तरह दुरुस्त हो गईं थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के जाते ही व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गईं.
एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
दरअसल, बलरामपुर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में नई डिजिटल एक्सरे मशीन के उद्घाटन के लिए स्वास्थ्य मंत्री को आना था. इसके बाद इमरजेंसी में उनका अभिनंदन समारोह अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने रखा था. मंत्री के आने से पहले इमरजेंसी की बिगड़ी व्यवस्था को ठीक कराया गया. इमरजेंसी में सभी बेडों पर नई नीली बेडशीट बिछाई गईं और पूरे इमरजेंसी पर रेड कारपेट बिछाया गया.
मंत्री जी के जाने के बाद हटा ली गईं बेडशीट
वहीं स्वास्थ्य मंत्री के जाते ही मरीजों की बेड व स्ट्रेचर पर डाली गईं नई नीले रंग की बेडशीट को हटा लिया गया. मरीज फटे पुराने गद्दों पर लेटे रहे. इस विषय में तीमारदारों का कहना है कि इमरजेंसी में रेड कारपेट बिछाया गया और मंत्री के जाने के आधे घंटे बाद ही इन चादरों को स्ट्रेचर से हटा लिया गया. वहीं बलरामपुर अस्पताल में 1,000 एमएम अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन करीब दो माह पहले स्थापित की जा चुकी थी.
अस्पताल में थी केवल एक एक्सरे मशीन
मशीन के उद्घाटन के लिए निदेशक ने स्वास्थ्य मंत्री से उद्घाटन के इंतजार में मशीन को चालू ही नहीं करवाया, जिसकी वजह से मशीन से किसी का एक्सरे करीब दो महीने तक नहीं हो सका. अस्पताल में एक ही डिजिटल एक्सरे मशीन के जरिए काम चलता रहा. मरीजों को एक्सरे के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ता था. इसके बाद ही जांच हो पाती थी. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मशीन का उद्घाटन कर दिया है, जिसके बाद अब बलरामपुर अस्पताल में एक्सरे मशीन के बाद व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी और लोगों को लाइनों में लगकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.