लखनऊ: मंगलवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीतापुर मिश्रिख ब्लाक में बने प्रदेश के पहले मॉडल एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लीनिक 'साथिया केंद्र' का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया. इस दौरान परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. उमाकांत, परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी समेत कई लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साथिया केंद्र एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया गया है. इसमें काउंसलर्स के साथ पियर एजुकेटर भी होंगे. जो बच्चों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी काउंसलिंग करेंगे. ताकि बच्चे किसी गलत संगत में जाने से बचें और सही ढंग से जीवन व्यतीत कर सकें.
यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर बोले शाह, नागरिकता कानून नहीं होगा वापस
कई बार कम उम्र में बच्चे अपनी समस्याएं माता-पिता को नहीं बता पाते हैं. आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इंटरनेट और बुरी संगत में जिंदगी के कई गलत निर्णय ले लेते हैं. हमारे सामने कई ऐसे मामले आए हैं. जिसे देखते इस साथिया केंद्र के शुरूआत 10 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों की काउंसलिंग के लिए की गई है.