लखनऊ : मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल अस्पताल) प्रशासन दवा काउंटर बढ़ाएगा. अस्पताल परिसर में दवा काउंटर बनने भी शुरू हो गए हैं. जल्द ही यह दवा काउंटर तैयार हो जाएंगी. इससे बढ़ती भीड़ में मरीजों को आसानी से कम समय में दवा मिलने लगेगी. कुछ दिन पहले ही सिविल अस्पताल में पैथालॉजी जांच रिपोर्ट व नमूना लेने के लिए काउंटर बढ़ाए हैं.
शहर के सभी अस्पतालों में इन दिनों बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पार्क रोड स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) में वर्तमान में 400 से अधिक बेड हैं, जबकि रोजाना ओपीडी पांच से छह हजार मरीजों की हो रही है. ऐसे में दवा वितरण के लिए बने काउंटरों पर अधिक भीड़ हो रही है. मरीजों और तीमारदारों को दवा लेने में 25 से 30 मिनट तक लग जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ओपीडी में दवा काउंटर बढ़ाने का फैसला किया है. चार काउंटर बनाने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है.
इस समय सिविल में बाल रोग विभाग को मिलाकर 12 काउंटरों पर महिला व पुरुष मरीजों और तीमारदारों को दवा वितरण किया जा रहा है. इतने काउंटर होने के बाद भी दवा वितरण में समय लग रहा है. इसी सप्ताह सिविल में खून की जांच व रिपोर्ट लेने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मरीजों के लिए चार अतिरिक्त काउंटर पहले तल पर बनवाए गए हैं. इससे मरीजों को काफी राहत मिली है. अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी दवा के चार नए काउंटर बढ़वाए जा रहे हैं. कॉर्डियो ओपीडी के सामने और रेडियोलॉजी विभाग के सामने दवा काउंटर बढ़ेंगे. सोमवार से इन काउंटरों से दवा वितरण शुरू हो सकता है.
एमआरआई जांच के लिए मरीजों को लूट रहे निजी अस्पताल, सरकारी का हाल बेहाल