ETV Bharat / state

कोविड-19 सर्वेक्षण के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम, 47 मरीज भर्ती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान जांच में 93 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 47 को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन न करने व गंदगी फैलाने पर 5 लोगों को नोटिस भेजा गया है.

सर्वेक्षण टीम
सर्वेक्षण टीम
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:38 AM IST

लखनऊः राजधानी में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कड़ी कार्रवाई की है. शहर में गंदगी फैलाने के मामले में 5 लोगों को नोटिस भेजा गया है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जांच में 93 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 47 को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. शेष को होम आइसोलेशन कराया गया है.

2074 घरों व अन्य स्थानों का मौका मुआयना
सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के दिशा निर्देश के अनुसार मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर भर में सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण के दौरान 2074 घरों के साथ तमाम जगहों पर मौका मुआयना किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को चारबाग, कन्हैया माधवपुर और बालागंज इलाके में कई स्थानों पर गंदगी दिखाई दी. गंदगी वहां रहने वाले लोगों की लापरवाही के कारण फैली हुई थी. इन लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने आईपीसी की धारा 188 के तहत नोटिस जारी किया है.

93 संक्रमित रोगियों में से 47 भर्ती
प्रदेश के राजधानी में कोविड-19 की लगातार टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग के दौरान मंगलवार को 93 मरीजों को संक्रमित पाया गया. इनमें से देर शाम तक 47 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जबकि 46 रोगियों को होम आइसोलेशन कराया गया. बता दें कि अभी तक होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 55,788 है, जबकि 53,704 संक्रमित मरीजों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार सक्रिय होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 2084 है.

इन जगहों पर बढ़े संक्रमित मरीज
मंगलवार को कोरोना टेस्टिंग में स्वास्थ्य टीमों ने 9460 लोगों के सैंपल लिए, तो 153 मरीज संक्रमित पाए गए. इस स्थानों में इंदिरा नगर में 23 संक्रमित मरीज, आलमबाग में 16, गोमती नगर में 25, रायबरेली रोड पर 15 चौक में 10, आशियाना में 14, महानगर में 10, विकासनगर में 17, तालकटोरा में 13, हजरतगंज में 10, मड़ियाहूं में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1937 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया गया है.

लखनऊः राजधानी में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कड़ी कार्रवाई की है. शहर में गंदगी फैलाने के मामले में 5 लोगों को नोटिस भेजा गया है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जांच में 93 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 47 को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. शेष को होम आइसोलेशन कराया गया है.

2074 घरों व अन्य स्थानों का मौका मुआयना
सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के दिशा निर्देश के अनुसार मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर भर में सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण के दौरान 2074 घरों के साथ तमाम जगहों पर मौका मुआयना किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को चारबाग, कन्हैया माधवपुर और बालागंज इलाके में कई स्थानों पर गंदगी दिखाई दी. गंदगी वहां रहने वाले लोगों की लापरवाही के कारण फैली हुई थी. इन लोगों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने आईपीसी की धारा 188 के तहत नोटिस जारी किया है.

93 संक्रमित रोगियों में से 47 भर्ती
प्रदेश के राजधानी में कोविड-19 की लगातार टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग के दौरान मंगलवार को 93 मरीजों को संक्रमित पाया गया. इनमें से देर शाम तक 47 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जबकि 46 रोगियों को होम आइसोलेशन कराया गया. बता दें कि अभी तक होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 55,788 है, जबकि 53,704 संक्रमित मरीजों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य महकमे के अनुसार सक्रिय होम आइसोलेशन मरीजों की संख्या 2084 है.

इन जगहों पर बढ़े संक्रमित मरीज
मंगलवार को कोरोना टेस्टिंग में स्वास्थ्य टीमों ने 9460 लोगों के सैंपल लिए, तो 153 मरीज संक्रमित पाए गए. इस स्थानों में इंदिरा नगर में 23 संक्रमित मरीज, आलमबाग में 16, गोमती नगर में 25, रायबरेली रोड पर 15 चौक में 10, आशियाना में 14, महानगर में 10, विकासनगर में 17, तालकटोरा में 13, हजरतगंज में 10, मड़ियाहूं में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1937 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.