ETV Bharat / state

लखनऊ की तीन मस्जिदों से चिन्हित हुए 24 विदेशी, निजामुद्दीन जलसे में हुए थे शामिल

लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आए 24 विदेशियों को चिन्हित किया है, मस्जिदों में रह रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच कराया है. फिलहाल अभी तक जिन लोगों की जांच की गई है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

people are getting tested
24 विदेशी हुए चिन्हित
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन जलसे में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 लोगों को चिन्हित कर किया, जो विदेश से आए हुए थे और राजधानी लखनऊ की मस्जिदों में रुके हुए थे.

केन्द्र सरकार की तरफ से 24 लोगों की सूची लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी गई थी. जिसके बाद राजधानी लखनऊ में 24 लोगों को स्वास्थ विभाग ने चिन्हित कर लिया है. यह सभी 24 लोग राजधानी लखनऊ के तीन इलाकों की मरकजी मस्जिद में रुके हुए थे, जहां पर इन सभी लोगों को रहने का ठिकाना मिला हुआ था.

ये सभी 24 लोग विदेश से आए हुए हैं. इनमें से 17 लोग बांग्लादेश के हैं, तो वहीं 7 कजाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. यह सभी 24 लोग टीम में बंटे हुए थे और उसी हिसाब से राजधानी लखनऊ की मरकजी मस्जिदों में रुके हुए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की तरफ से इन सभी को चिन्हित करते हुए तुरंत ही प्राथमिक स्तर पर सबसे पहले जांच कराई गई.

वहीं जांच के दौरान तीन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. हालांकि राहत की बात अभी यह सामने आई है, कि लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं बचे हुए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुए है.

लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन जलसे में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 लोगों को चिन्हित कर किया, जो विदेश से आए हुए थे और राजधानी लखनऊ की मस्जिदों में रुके हुए थे.

केन्द्र सरकार की तरफ से 24 लोगों की सूची लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी गई थी. जिसके बाद राजधानी लखनऊ में 24 लोगों को स्वास्थ विभाग ने चिन्हित कर लिया है. यह सभी 24 लोग राजधानी लखनऊ के तीन इलाकों की मरकजी मस्जिद में रुके हुए थे, जहां पर इन सभी लोगों को रहने का ठिकाना मिला हुआ था.

ये सभी 24 लोग विदेश से आए हुए हैं. इनमें से 17 लोग बांग्लादेश के हैं, तो वहीं 7 कजाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. यह सभी 24 लोग टीम में बंटे हुए थे और उसी हिसाब से राजधानी लखनऊ की मरकजी मस्जिदों में रुके हुए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की तरफ से इन सभी को चिन्हित करते हुए तुरंत ही प्राथमिक स्तर पर सबसे पहले जांच कराई गई.

वहीं जांच के दौरान तीन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. हालांकि राहत की बात अभी यह सामने आई है, कि लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं बचे हुए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.