लखनऊः सीएम हेल्पलाइन चलाने वाली संस्था के ऊपर एपिडेमिक एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया है. दरअसल सोमवार को ईटीवी भारत की तरफ से सीएम हेल्पलाइन चलाने वाली संस्था SUREVIN की लापरवाही को उजागर किया गया था.
क्या था मामला
सीएम हेल्पलाइन 1076 का संचालन कर रही कंपनी SUREVIN को सीएमओ ने नोटिस जारी किया. इस हेल्पलाइन के 79 कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 60 की रिपोर्ट आना बाकी है. कंपनी पर आरोप है कि उसने प्रोटोकॉल के मुताबिक इंतजाम नहीं किए. ऐसे में सीएमओ ने नोटिस जारी कर कंपनी से पूछा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कंपनी ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया.
कंपनी ने नहीं किया गाइडलाइंस का पालन
इसके साथ-साथ नोटिस में यह भी पूछा गया है कि क्या दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग किया गया है. अगर नहीं किया गया तो यह लापरवाही क्यों बरती गई. कंपनी से यह भी पूछा गया है कि एक ही समय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को दफ्तर में क्यों बुलाया गया. सीएमओ ने दफ्तर में चलने वाले सेंट्रलाइज्ड एसी के बारे में सवाल किया है कि कंपनी के कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया.
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने सीएम हेल्पलाइन चलाने वाली संस्था को नोटिस भेजा है और यदि कंपनी की दोषी पाई जाएगी तो उन पर कार्रवाई भी होगी.