लखनऊ: चीन और नेपाल से लखनऊ आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. इन दोनों देशों में ज्यादातर मरीजों को कोरोना वायरस होने की संभावना है. इसकी वजह से यहां से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से खास नजर रखी जा रही है. वहीं राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में बेडों को आरक्षित कर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
नेपाल और चीन से आने वाले मरीजों की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ विभाग द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है. इसको लेकर के तमाम तरीके से तैयारियां की गई हैं. कोरोना वायरस को लेकर के राजधानी के सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसको लेकर लोकबंधु में 10, सिविल अस्पताल में 8, बलरामपुर अस्पताल में 4 और रानी लक्ष्मीबाई में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही नेपाल से जुड़े सात जनपदों के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास में जलाईं नवजात की अंगुलियां, हालत गंभीर
संचारी रोग के निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने फोन पर बताया कि सभी एयरपोर्ट में थर्मल इंडिकेटर लगाए गए है. वायरस से संक्रमित मरीज नेपाल में मिले. थाईलैंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज मिले हैं. यहां से चाइना, थाईलैंड और नेपाल से कई यात्रियों का आना-जाना होता है. ऐसे में इन देशों से आ रहे यात्रियों की विशेष तौर पर स्क्रीनिंग की जाएगी. यदि किसी मरीज में वायरस के लक्षण मिलते हैं, तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा. वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज भी किया जाएगा.
कोरोना वायरस के लक्षण
बुखार, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ होना, गुर्दा काम करना बंद कर देना, सर्दी, जुकाम, सिर में दर्द, निमोनिया की शिकायत कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण के संकेत देते हैं.