लखनऊ : मरीजों को ब्लड और अन्य जांच के लिए अब न तो लैब के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही बाहर जांच के लिए रुपये खर्च करने होंगे. यही नहीं, आसानी से मरीजों को रिपोर्ट मिले और समय से जांच हो सके, इसके लिए राजधानी लखनऊ में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा रहे है. टेलीमेडिसिन के प्रभारी डॉ. पीके प्रधान और स्मार्ट सिटी के अधिकारी इंद्रप्रताप सिंह के मुताबिक शहर में विभिन्न लोकेशन में 100 हेल्थ एटीएम लगेंगे. 15 हेल्थ एटीएम का ट्रायल शुरू किया गया है. चरणवार सभी एटीएम रन किए जाएंगे.
दरअसल, यूपी के 17 जिले स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किए गए हैं. इसमें राजधानी लखनऊ भी है. इन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी है. इसी के चलते शहरों में हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे है ताकि सामान्य इलाज की सुविधा को और भी बेहतर किया जा सके. इसी क्रम में लखनऊ में ही 100 हेल्थ एटीम लगाए जा रहे हैं जबकि 15 हेल्थ एटीएम का ट्रायल शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- Ramadan 2022: माह-ए-रमजान की तैयारियां शुरू, कल दिख सकता है चांद
वहीं, स्मार्ट सिटी के अधिकारी इंद्रप्रताप सिंह का कहना है कि हेल्थ एटीएम पर 50 से अधिक जांच मुमकिन है. इसके अलावा डेंगू का कार्ड टेस्ट भी इसी मशीन से हो जाएगा. मरीज का बॉडी मॉस इंडेक्स भी आसानी से निकाला जा सकता है. इसके लिए सेंसर बेस्ड टेक्नोलॉजी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसको लेकर 15 और एटीएम पर स्टाफ की तैनाती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है. इनकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी हो जाएगी जबकि नए एटीएम के लिए लोकेशन भी चिह्नित कर ली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप