ETV Bharat / state

लखनऊः आधी-अधूरी तैयारियों के साथ सर्वे करने को मजबूर स्वास्थ्य कार्यकर्ता

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां बने सभी कंटेन्मेंट जोन का सर्वे कराया जा रहा है. वहीं इस सर्वे के कार्य में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सीएचसी प्रभारी की तरफ से उन्हें अभी तक सैनिटाइजर और ग्लब्स नहीं दिए गए हैं.

lucknow news
एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 1:42 PM IST

लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए प्रशासन ने राजधानी के चार थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कंटेनमेंट जोन का सर्वे कर रही है. आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे कार्य में लगाया गया है.

सर्वे करने के लिए आज सभी कार्यकर्ताओं को सरोजिनी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाया गया था. जहां पर सुबह 7:30 बजे से ही सभी महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सीएचसी प्रभारी की तरफ से उन्हें अभी तक सैनिटाइजर और ग्लव्स नहीं दिए गए हैं. ऐसे में हम लोग कैसे सर्वे कर पाएंगे, हम लोगों को भी संक्रमण का खतरा है.

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा पूरी किट न मिल पाने का मामला कई बार सामने आ चुका है. ऐसे में आज सर्वे करने के लिए बुलाई गई आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर समय से सैनिटाइजर, ग्लव्स और फेस शिल्ड तथा थर्मल स्क्रीनिंग मशीन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. जिससे कंटेनमेंट जोन में सर्वे का काम प्रभावित हो रहा है.

इस मसले पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अशोक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी टीमें बना दी गई हैं. जो भी टीम पहले आ रही हैं, उसको यहां से रवाना किया जा रहा है तथा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स भी उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कोरोना काल में कहीं भारी न पड़ जाए. स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में यदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जरूरी उपकरण नहीं मिल पाने के कारण कार्यकर्ताओं में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए प्रशासन ने राजधानी के चार थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कंटेनमेंट जोन का सर्वे कर रही है. आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे कार्य में लगाया गया है.

सर्वे करने के लिए आज सभी कार्यकर्ताओं को सरोजिनी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाया गया था. जहां पर सुबह 7:30 बजे से ही सभी महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सीएचसी प्रभारी की तरफ से उन्हें अभी तक सैनिटाइजर और ग्लव्स नहीं दिए गए हैं. ऐसे में हम लोग कैसे सर्वे कर पाएंगे, हम लोगों को भी संक्रमण का खतरा है.

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा पूरी किट न मिल पाने का मामला कई बार सामने आ चुका है. ऐसे में आज सर्वे करने के लिए बुलाई गई आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर समय से सैनिटाइजर, ग्लव्स और फेस शिल्ड तथा थर्मल स्क्रीनिंग मशीन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. जिससे कंटेनमेंट जोन में सर्वे का काम प्रभावित हो रहा है.

इस मसले पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अशोक कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी टीमें बना दी गई हैं. जो भी टीम पहले आ रही हैं, उसको यहां से रवाना किया जा रहा है तथा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स भी उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कोरोना काल में कहीं भारी न पड़ जाए. स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में यदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जरूरी उपकरण नहीं मिल पाने के कारण कार्यकर्ताओं में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.