लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर के मुंबई के कई नेता सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुंबई सपा अध्यक्ष अबु आजमी की उपस्थिति में मुंबई से आए जेडीएस नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इका कहना था कि जेडीएस भाजपा के साथ हो गई है. इसलिए हम सभी अब उस दल में नहीं रहना चाहते थे. यही वजह है कि अब हमने सपा का हाथ थामा है.
जेडीएस छोड़कर सपा में आने की क्या रही वजहः समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले जेडीएस नेताओं नें प्रमुख रूप से विलास नागपुर, डॉ पीडी जोशी, अल्ताफ हुसैन, यूसुफ अली शामिल हैं. इसके अलावा जेडीएस के कई और नेता भी सपा में शामिल हुए हैं. इनका कहना है कि जनता दल सेक्युलर में हम सब नेता थे. लेकिन, जेडीएस भाजपा के साथ चली गई है. इस वजह से मुंबई के जेडीएस के नेताओं ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने का फैसला किया है.
जेडीएस नेताओं का अखिलेश ने किया स्वागतः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अबु आजमी के प्रयास और मेहनत से जेडीएस के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं. समाजवादी पार्टी में सबका सम्मान रहेगा, यह मैं भरोसा देता हूं. आप सबको महसूस होगा, जो लड़ाई आप लड़ना चाहते हैं, समाजवादी पार्टी आपकी लड़ाई को आगे बढ़ाएगी. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लखनऊ में क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. साथ हा मुंबई के नेताओं को सपा में शामिल होने पर भी बधाई दी है.
ये भी पढ़ेंः PDA Yatra : लखनऊ में आज साइकिल चलाएंगे अखिलेश यादव, इंडिया गठबंधन को देंगे रफ्तार