लखनऊ: मदरसा बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके राहुल गुप्ता उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के नए सचिव बनाए गए हैं. सचिव पद का कार्यभार संभालते ही राहुल गुप्ता ने आजमीन हज के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके चलते राहुल गुप्ता ने हज 2019 से जुड़ी तमाम जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए हज यात्रियों को देने का ऐलान किया है. इससे छोटी-छोटी जानकारियों के लिए आजमीन को हज समिति के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
सोशल मीडिया के दौर में हज समिति भी होगी सोशल:
- मुसलमानों का पाक और मुकद्दस सफर-ए-हज की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- हर बार की तरह इस बार भी हिंदुस्तान से सबसे ज्यादा हाजी हज के सफर पर यूपी से रवाना होंगे.
- इसके चलते हज समिति के नए सचिव राहुल गुप्ता ने हाजियों को हज 2019 से जुड़ी तमाम जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए देने का एलान किया है.
- राहुल गुप्ता ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि किसी भी हाजी को सफर के दौरान कोई परेशानी ना होने पाए.
- हज के सफर से पहले टीकाकरण की व्यवस्था भी पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए टीके के साथ पोलियों की दवा का भी जल्द से जल्द इंतेजाम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि यूपी के तेज -तर्रार अफसरों में शुमार राहुल गुप्ता यूपी राज्य हज समिति के नए सचिव के पद पर तैनात किए गए हैं. ऐसे में हाजियों की सहूलियत और बेहतर बंदोबस्त की काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं .