ETV Bharat / state

मून-टू के लॉन्च के बाद रॉकेट वीमेन के घर पर छाया खुशियों का माहौल

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी मिशन मून-टू के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद हर तरफ खुशियों का माहौल है. इस मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रितु करिधाल श्रीवास्तव राजधानी के राजाजीपुरम की रहने वाली हैं.

मिशन मून-टू के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद हर तरफ है खुशियों का माहौल.
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:01 PM IST

लखनऊ: मिशन मून-टू के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद हर तरफ खुशियों का माहौल है. पूरा देश जहां एक तरफ उत्साह मना रहा है तो वहीं इस बात का जोश अधिक है कि अब वह अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक अपना परचम लहरा चुका है. चंद्रयान-2 मिशन की सफलता के पीछे रही रॉकेट महिला यानी रितु करिधाल श्रीवास्तव राजधानी लखनऊ की ही रहने वाली हैं. चंद्रयान-2 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऋतु के घर वालों को फिलहाल तकनीकी कारणों से मीडिया से मुखातिब होने से मना किया गया है.

जानकारी देतीं संवाददाता.
कौन है रितु करिधाल श्रीवास्तव

रितु करिधाल श्रीवास्तव इस मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ISRO की सीनियर साइंटिस्ट हैं. रितु लखनऊ में राजाजीपुरम की रहने वाली हैं बता दें कि रितु करिधाल के माता-पिता का निधन हो चुका है. रितु के पति का नाम अविनाश है. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनका वह अच्छी तरह ध्यान रखती हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय से ISRO तक का सफर
रितु ने लखनऊ विश्वविद्यालय से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है. गेट की परीक्षा पास करने के बाद उन्होनें मास्टर्स डिग्री के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंसेज ज्वाइन किया. यहां से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री ली. रितु साल 1997 से ISRO से जुड़ीं. इससे पहले वह मंगलयान में डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर रहीं और अब चंद्रयान-2 में मिशन डायरेक्टर हैं.

मिशन में सैकड़ों वैज्ञानिकों की टीम ने की है मेहनत
रितु के घर वालों ने भले ही मीडिया से बातचीत करने या फिर कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. लेकिन उनके चेहरे पर खुशी और सुकून दोनों साफ झलक रहा है. आस-पास के पड़ोसियों का भी कहना है कि रितु ने पूरे देश का नाम विश्व भर में रोशन कर दिया. ISRO की सीनियर साइंटिस्ट रितु के भाई रोहित ने बताया कि हमें नाज है अपनी बहन पर. लेकिन इसके पीछे सैकड़ों वैज्ञानिकों की टीम की मेहनत भी है. उन्होंने कहा कि हम देश के इस मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना करें.

लखनऊ: मिशन मून-टू के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद हर तरफ खुशियों का माहौल है. पूरा देश जहां एक तरफ उत्साह मना रहा है तो वहीं इस बात का जोश अधिक है कि अब वह अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक अपना परचम लहरा चुका है. चंद्रयान-2 मिशन की सफलता के पीछे रही रॉकेट महिला यानी रितु करिधाल श्रीवास्तव राजधानी लखनऊ की ही रहने वाली हैं. चंद्रयान-2 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऋतु के घर वालों को फिलहाल तकनीकी कारणों से मीडिया से मुखातिब होने से मना किया गया है.

जानकारी देतीं संवाददाता.
कौन है रितु करिधाल श्रीवास्तव

रितु करिधाल श्रीवास्तव इस मिशन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ISRO की सीनियर साइंटिस्ट हैं. रितु लखनऊ में राजाजीपुरम की रहने वाली हैं बता दें कि रितु करिधाल के माता-पिता का निधन हो चुका है. रितु के पति का नाम अविनाश है. उनके दो बच्चे भी हैं, जिनका वह अच्छी तरह ध्यान रखती हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय से ISRO तक का सफर
रितु ने लखनऊ विश्वविद्यालय से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है. गेट की परीक्षा पास करने के बाद उन्होनें मास्टर्स डिग्री के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंसेज ज्वाइन किया. यहां से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री ली. रितु साल 1997 से ISRO से जुड़ीं. इससे पहले वह मंगलयान में डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर रहीं और अब चंद्रयान-2 में मिशन डायरेक्टर हैं.

मिशन में सैकड़ों वैज्ञानिकों की टीम ने की है मेहनत
रितु के घर वालों ने भले ही मीडिया से बातचीत करने या फिर कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. लेकिन उनके चेहरे पर खुशी और सुकून दोनों साफ झलक रहा है. आस-पास के पड़ोसियों का भी कहना है कि रितु ने पूरे देश का नाम विश्व भर में रोशन कर दिया. ISRO की सीनियर साइंटिस्ट रितु के भाई रोहित ने बताया कि हमें नाज है अपनी बहन पर. लेकिन इसके पीछे सैकड़ों वैज्ञानिकों की टीम की मेहनत भी है. उन्होंने कहा कि हम देश के इस मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना करें.

Intro:लखनऊ मिशन मून टू का सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद हर तरफ खुशियों का माहौल है पूरा देश जहां एक तरफ उत्साह बना रहा है वहीं इस बात का जोश अधिक है कि अब वह अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक अपना परचम लहरा रहा है।


Body:वीओ1
चंद्रयान 2 की सफलता के पीछे रही रॉकेट महिला यानी रितु खरीदारी श्रीवास्तव लखनऊ की ही रहने वाली है। चंद्रयान 2 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऋतु के घर वालों को फिलहाल तकनीकी कारणों से मीडिया से मुखातिब होने से मना किया गया है। घरवालों ने भले ही मीडिया से बातचीत करने या फिर कैमरे पर बोलने से मना कर दिया पर उनके चेहरे पर खुशी और सुकून दोनों साफ झलक रहा है। आस पड़ोसियों का भी कहना है कि रितु करिधल श्रीवास्तव ने न केवल लखनऊ बल्कि पूरे भारत में नाम रोशन कर दिया।


Conclusion: वॉक थ्रू- रामांशी मिश्रा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.