लखनऊ: दीपावली के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. ठीक 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा संरक्षक के घर पहुंचे और 12:27 पर वहां से रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद शिवपाल यादव आधा घंटे से ज्यादा समय तक वहां रुके और अकेले में मुलायम सिंह यादव के साथ रहे. बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच गम्भीर विषयों पर चर्चा हुई. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद नहीं रहे.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पर जब उनका हालचाल जानने और दीपावली की शुभकामनाएं देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो वहां प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने नेताजी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: विकलांगता फैला रही रहस्यमयी बीमारी, गांवों में नहीं बज रही शहनाई
एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ 27 मिनट तक नेताजी के आवास पर रुके, वहीं शिवपाल यादव सीएम योगी के जाने के बाद भी आधा घंटे तक मुलायम सिंह यादव के साथ मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस दौरान तमाम मुद्दों पर शिवपाल और मुलायम के बीच बातचीत हुई. एक बजे शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव के आवास से बाहर निकले. हालांकि इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन शिवपाल यादव ने कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.