ETV Bharat / state

लखनऊ: सेना के लिए HAL तैयार करेगा 187 हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर - एचएएल

राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो-2020 में HAL द्वारा लांच लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर को DRDO ने सर्टिफिकेट दे दिया है. अब HAL सेना के लिए 187 हल्के हेलीकॉप्टर तैयार करेगा.

etv bharat
DRDO से HAL को मिला सर्टिफिकेट
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी में आयोजित एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में तमाम भारतीय कंपनियों ने अपने रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए. HAL (हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) ने भी अपने कई प्रोडक्ट्स यहां पर लांच किए थे. इसमें एक लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर भी था. सेना में शामिल होने को तैयार इस हेलीकॉप्टर को डीआरडीओ के सर्टिफिकेट की दरकार थी. इस एक्सपो में डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने एचएएल के हेलीकॉप्टर को सर्टिफिकेट दे दिया.

DRDO से HAL को मिला सर्टिफिकेट.

187 हल्के हेलीकॉप्टर तैयार करेगा HAL
सेना के अधिकारियों और डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी को डिफेंस एक्सपो में लगे लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर ने अपनी ओर आकर्षित किया. HAL अब भारतीय सेना के लिए 187 हल्के युद्धक विमान तैयार करेगा. डीआरडीओ से प्रमाण पत्र मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन 187 हेलीकॉप्टरों में 126 हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के लिए बनाए जाएंगे जबकि 61 हेलीकॉप्टर का निर्माण कर इन्हें वायु सेना को सौंपा जाएगा.

HAL के यादगार बना डिफेंस एक्सपो-2020
यह लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर 40 साल पुराने चीता हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे. यह मल्टीरोल हेलीकॉप्टर सेना की ताकत में बढ़ोतरी करेंगे. इसके बेसिक टेस्ट बंगलुरु में हुए हैं जबकि कोल्ड वेदर टेस्ट लेह में किए गए हैं. हेलीकॉप्टर में इंटरकॉम, रेडियो, अल्टीमीटर, जीपीएस, एएचआरएस, बीएचए और बीआरओ लगे हैं. 55 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी इस विमान को 70 किलो वजन के साथ 20 हजार फीट यानी 6 किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकेगा. इस तरह डिफेंस एक्सपो-2020 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए यादगार बन गया.

इसे भी पढ़े:- डिफेंस एक्सपो देखने पहुंचे दर्शक बोले: पीएम मोदी साकार कर रहे हैं देश का सपना

लखनऊ: राजधानी में आयोजित एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में तमाम भारतीय कंपनियों ने अपने रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए. HAL (हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) ने भी अपने कई प्रोडक्ट्स यहां पर लांच किए थे. इसमें एक लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर भी था. सेना में शामिल होने को तैयार इस हेलीकॉप्टर को डीआरडीओ के सर्टिफिकेट की दरकार थी. इस एक्सपो में डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने एचएएल के हेलीकॉप्टर को सर्टिफिकेट दे दिया.

DRDO से HAL को मिला सर्टिफिकेट.

187 हल्के हेलीकॉप्टर तैयार करेगा HAL
सेना के अधिकारियों और डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी को डिफेंस एक्सपो में लगे लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर ने अपनी ओर आकर्षित किया. HAL अब भारतीय सेना के लिए 187 हल्के युद्धक विमान तैयार करेगा. डीआरडीओ से प्रमाण पत्र मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन 187 हेलीकॉप्टरों में 126 हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के लिए बनाए जाएंगे जबकि 61 हेलीकॉप्टर का निर्माण कर इन्हें वायु सेना को सौंपा जाएगा.

HAL के यादगार बना डिफेंस एक्सपो-2020
यह लाइट युटिलिटी हेलीकॉप्टर 40 साल पुराने चीता हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे. यह मल्टीरोल हेलीकॉप्टर सेना की ताकत में बढ़ोतरी करेंगे. इसके बेसिक टेस्ट बंगलुरु में हुए हैं जबकि कोल्ड वेदर टेस्ट लेह में किए गए हैं. हेलीकॉप्टर में इंटरकॉम, रेडियो, अल्टीमीटर, जीपीएस, एएचआरएस, बीएचए और बीआरओ लगे हैं. 55 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी इस विमान को 70 किलो वजन के साथ 20 हजार फीट यानी 6 किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकेगा. इस तरह डिफेंस एक्सपो-2020 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए यादगार बन गया.

इसे भी पढ़े:- डिफेंस एक्सपो देखने पहुंचे दर्शक बोले: पीएम मोदी साकार कर रहे हैं देश का सपना

Intro:नोट: फीड लाइव यू से एचएएल हेलिकॉप्टर नाम से भेजी गई है। धन्यवाद..

डीआरडीओ के सर्टिफिकेट के बाद अब सेना के लिए 187 हल्के युद्धक विमान तैयार करेगा एचएएल

लखनऊ। लखनऊ में आयोजित एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में तमाम भारतीय कंपनियों ने अपने रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए थे। एचएएल ने भी अपने कई प्रोडक्ट्स यहां पर लांच किए थे। इसमें सबसे खास था लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर। सेना में शामिल होने को तैयार इस हेलीकॉप्टर को डीआरडीओ के सर्टिफिकेट की दरकार थी। एक्सपो में जब इस लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर पर डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी की नजर पड़ी तो उन्हें यह हेलीकॉप्टर सेना के लिए रास आया। उन्होंने एचएएल को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए सर्टिफिकेट दे दिया। ऐसे में यह डिफेंस एक्सपो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए खासा यादगार बन गया।


Body:एचएएल अब भारतीय सेना के लिए 187 हल्के युद्धक विमान तैयार करेगा। डीआरडीओ से प्रमाण पत्र मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। डिफेंस एक्सपो में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर प्रदर्शन के लिए खड़ा किया गया तो यह सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना था। सेना के अधिकारियों को भी इस हेलीकॉप्टर ने अपनी तरफ आकर्षित किया और डीआरडीओ के चेयरमैन को भी। जब सभी को यह हेलीकॉप्टर रास आ गया तो इसे अनुमति मिली भारतीय सेना में शामिल होने की। इन 187 हेलीकॉप्टरों में से 126 हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के लिए बनाए जाएंगे जबकि 61 हेलीकॉप्टर का निर्माण कर इन्हें वायु सेना को सौंपा जाएगा।


Conclusion:यह लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर 40 साल पुराने चीता हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे। यह मल्टीरोल हेलीकॉप्टर हैं जो सेना की ताकत में बढ़ोतरी करेंगे। इसके बेसिक टेस्ट बंगलुरु में हुए हैं जबकि कोल्ड वेदर टेस्ट लेह में किए गए हैं। हेलीकॉप्टर में इंटरकॉम, रेडियो, अल्टीमीटर, जीपीएस, एएचआरएस, बीएचए और बीआरओ लगे हैं। 55 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी इस विमान को 70 किलो वजन के साथ 20000 फीट यानी 6 किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकेगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.