ETV Bharat / state

हज यात्रा 2022 : यूपी से मांगे गए हज ट्रेनर्स के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई - lucknow latest hundi news

हज यात्रा-2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में गतिविधियां शुरू. बुधवार यानी 8 दिसंबर को यूपी हज समिति ने वर्ष 2022 की पवित्र यात्रा के लिए "हज ट्रेनर्स" के लिए मांगे आवेदन. केवल ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

हज यात्रा 2022
हज यात्रा 2022
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:10 PM IST

लखनऊ : हज यात्रा 2022 को लेकर अब उत्तरप्रदेश राज्य में भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को यूपी हज समिति ने वर्ष 2022 की पवित्र यात्रा के लिए "हज ट्रेनर्स" के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वर्ष केवल ऑनलाइन ही हज ट्रेनर के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

मुंबई स्थित हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने मंगलवार से हज-2022 के चयनित हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हज ट्रेनर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन के लिए कमेटी ने आवश्यक निर्देष जारी किए हैं.

  • 1. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 को अपराह्न 02:00 बजे से आरम्भ हो गया है. यह दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 को रात्रि 23:59 बजे तक जारी रहेगा.
  • 2. ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर किया जायेगा.
  • 3. केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
  • 4. ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवष्यक होगा, जिसका प्रोफार्मा वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास

कौन कर सकता है हज ट्रेनर बनने के लिए आवेदन ?

  • 1. आवेदक के विरुद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा.
  • 2. कोविड-19 से बचाव हेतु दो डोज वैक्सीन ली होना आवष्यक है.
  • 3. हज किया होना अनिवार्य है, उचित होगा कि वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में हज किया हो.
  • 4. अंग्रेज़ी/उर्दू/हिन्दी व स्थानीय भाशा बोलने व समझने में निपुण हो.
  • 5. हज एवं उमराह के अरकानों एवं उसके क्रियान्वयन की पूर्ण जानकारी रखता हो.
  • 6. मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हो.
  • 7. भीड़ को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो.
  • 8. कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो, ताकि हज से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल, व्हाट्सएप आदि सुविधाओं का संचालन एवं यात्रियों से आदान-प्रदान भलि-भांति कर सके.
  • 9. पुरुष व महिला आवेदकों की आयु 31.12.2021 को 25 से कम व 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    उत्तरप्रदेश राज्य हज समिति के अधिकारी ने बताया कि जो आवेदन सही पाये जाएंगे, उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति में होगा. और असिस्टेंट हज ऑफिसर/हज असिस्टेंट/ मेडिकल ऑफिसर/खादिमुल हुज्जाज में गत वर्षों में हज पर जाने का अनुभव रखने वालों को इस बार वरीयता दी जायगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : हज यात्रा 2022 को लेकर अब उत्तरप्रदेश राज्य में भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को यूपी हज समिति ने वर्ष 2022 की पवित्र यात्रा के लिए "हज ट्रेनर्स" के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वर्ष केवल ऑनलाइन ही हज ट्रेनर के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

मुंबई स्थित हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने मंगलवार से हज-2022 के चयनित हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हज ट्रेनर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन के लिए कमेटी ने आवश्यक निर्देष जारी किए हैं.

  • 1. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 को अपराह्न 02:00 बजे से आरम्भ हो गया है. यह दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 को रात्रि 23:59 बजे तक जारी रहेगा.
  • 2. ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर किया जायेगा.
  • 3. केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
  • 4. ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवष्यक होगा, जिसका प्रोफार्मा वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास

कौन कर सकता है हज ट्रेनर बनने के लिए आवेदन ?

  • 1. आवेदक के विरुद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा.
  • 2. कोविड-19 से बचाव हेतु दो डोज वैक्सीन ली होना आवष्यक है.
  • 3. हज किया होना अनिवार्य है, उचित होगा कि वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में हज किया हो.
  • 4. अंग्रेज़ी/उर्दू/हिन्दी व स्थानीय भाशा बोलने व समझने में निपुण हो.
  • 5. हज एवं उमराह के अरकानों एवं उसके क्रियान्वयन की पूर्ण जानकारी रखता हो.
  • 6. मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हो.
  • 7. भीड़ को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो.
  • 8. कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो, ताकि हज से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल, व्हाट्सएप आदि सुविधाओं का संचालन एवं यात्रियों से आदान-प्रदान भलि-भांति कर सके.
  • 9. पुरुष व महिला आवेदकों की आयु 31.12.2021 को 25 से कम व 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    उत्तरप्रदेश राज्य हज समिति के अधिकारी ने बताया कि जो आवेदन सही पाये जाएंगे, उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति में होगा. और असिस्टेंट हज ऑफिसर/हज असिस्टेंट/ मेडिकल ऑफिसर/खादिमुल हुज्जाज में गत वर्षों में हज पर जाने का अनुभव रखने वालों को इस बार वरीयता दी जायगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.