लखनऊः विभूति खंड थाना के अंतर्गत विजयंत खण्ड क्षेत्र से हैकरों द्वारा पैसा निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित शैलेंद्र प्रताप सिंह के बैंक अकाउंट से हैकरों ने 42 हजार 800 रुपये गायब कर दिए. पीड़ित का कहना है कि उनके बैंक अकाउंट से फ्रॉड कर ये रकम निकाली गई है. उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से एक सामान खरीदा था, जिसके बाद यह खेल किया गया.
शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट से कोई सामान खरीदा था, जिसके बाद उस समान की डिलीवरी उनके घर पर की गई. लेकिन जब पैकेट को खोला तो उसमें सामान गलत आ गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी से भी की थी.
पीड़ित के मुताबिक इसके बाद कंपनी के लोगों द्वारा उनसे सामान का डिटेल मांगी गई और पिन नंबर डालने के लिए कहा गया. पिन नंबर डालते ही उनके ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 42 हजार 800 रुपये कट गए. इसके बाद से उस नंबर पर कोई भी फ़ोन रिसीव नहीं हो रहा था, जिसके बाद शैलेन्द्र ने इसकी सूचना विभूति खण्ड पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.