लखनऊ: कोविड-19 के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बार निरस्त हुई ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 1 महीने के लिए और बढ़ा दिया है. इस ट्रेन का संचालन अब 31 जनवरी तक कर दिया गया है. रेलवे ने कोरोना के चलते इस ट्रेन का संचालन मार्च से बंद कर रखा था. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से झांसी कानपुर होकर लखनऊ के रास्ते बरौनी जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है. रेलवे ने अनलॉक होने के बाद स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है.
8:35 बजे पहुंचेगी ग्वालियर
ग्वालियर से बरौनी के लिए 04195/96 पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत अक्टूबर में की गई थी. रेलवे ने इस ट्रेन को बीच में निरस्त कर दिया था, लेकिन फिर से संचालन शुरू किया गया है. ट्रेन में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे 04196 बरौनी ग्वालियर मेल को 2 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर चलाएगा. यह ट्रेन बरौनी से शाम 6:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:50 बजे लखनऊ होते हुए ग्वालियर रात 8:35 बजे पहुंचेगी.
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इसी तरह ट्रेन 04195 पूजा स्पेशल ग्वालियर से एक से 31 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को गुरुवार को छोड़कर दोपहर 12 बजे चलकर रात 8:35 बजे लखनऊ होते हुए बरौनी रवाना होगी. ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में डबरा, दतिया, झांसी, उरई, कालपी, पुखरायां, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, कर्नलगंज, गोंडा, मनकापुर, मसकनवां, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सिवान, दुरौंधा, छपरा, दिलवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, धौली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर, दलसिंह सराय स्टेशनों पर होगा.